इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर BCCI ने खोला खजाना, टेस्ट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को दिया करोड़ों का इनाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतनेे पर BCCI ने खोला खजाना, टेस्ट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा

BCCI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट पारी और 64 रन से जीतकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली. भारत सीरीज का पहला टेस्ट हार गया लेकिन फिर बाकी चार टेस्ट जीते. पांचवें दिन तक कोई टेस्ट मैच नहीं था. विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भारत ने युवा खिलाड़ियों के दम पर सीरीज जीती.

सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिसके अनुसार खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा अन्य पैसे मिलेंगे. आइए विस्तार से आपको पूरी जानकारी देते है

BCCI ने टेस्ट क्रिकेटरों की कर दी चांदी

BCCI

टेस्ट क्रिकेटरों के लिए यह अच्छी खबर ऐसे समय आई है, जब आज भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली है. इस जीत के तुरंत बाद उन्हें बड़ा फायदा हुआ. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा पैसे मिलेंगे. शाह ने 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' की घोषणा की है, जिसे टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना का नाम दिया गया है.

जय शाह ने चलाई टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना

publive-image Jay Shah

बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे भारतीय पुरुष टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के लिए 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है यह एक कदम है, जिसका उद्देश्य हमारे शानदार खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और अधिक पैसा प्रदान करना है. 2022-23 सीज़न से शुरू होने वाली 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये की मौजूदा मैच फीस के अलावा अतिरिक्त वित्तीय लाभ प्रदान करेगी"

नीचे पॉइंट में पढ़ समझें BCCI की योजना

* बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक जो खिलाड़ी एक सीजन में 50 प्रतिशत से कम यानि 4 टेस्ट या उसे कम मैच खेलेंगे. उन खिलाड़ियों के लिए एक भी रुपये का प्रोत्साहन नहीं मिलेगा.

* वही एक सीजन के 50 प्रतिशत से अधिक टेस्ट मैच यानि 5-6 टेस्ट मैच खेलने वाले, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. उन खिलाड़ियों को प्रति मैच 30 लाख रुपये मिलेंगे. वही अन्य जो स्क्वाड का हिस्सा है. उनको 15 लाख रुपये प्रति मैच का प्रोत्साहन मिलेगा.

* इसके अलावा सीजन में 75 प्रतिशत से अधिक टेस्ट मैच यानि 7 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. उन्हें प्रति मैच 45 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि अन्य खिलाड़ियों को जो स्क्वाड का हिस्सा है. उन्हें प्रति मैच 22.5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह ने संभाली कमान, BCCI ने दी जानकारी

bcci team india Ind vs Eng jay shah