अफगानिस्तान के बाद इस पड़ोसी टीम को अब BCCI ने दी पनाह, भारत में ही रहकर खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
अफगानिस्तान के बाद इस पड़ोसी टीम को अब BCCI ने दी पनाह, भारत में ही रहकर खेलेंगे क्रिकेट

BCCI : बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मदद की । यही वजह है कि अफगानिस्तान बोर्ड की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से काफी अच्छी दोस्ती है। अफगान टीम का होम ग्राउंड भारत में ही है। ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ अफगानिस्तान टीम के होम ग्राउंड हैं। अफगानिस्तान सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए नोएडा में खेलेगा। अफ़गान के बाद अब बोर्ड ने एक और देश की क्रिकेट की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कौन है ये टीम, आइए आपको बताते हैं

BCCI ने अब इस देश की क्रिकेट की मदद

  • दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए पड़ोसी देश नेपाल की टीम की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
  • उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम को बेंगलुरु स्थित एनसीए में ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी है।
  • शाह ने नेपाल की टीम को पूरे 2 हफ्ते एनसीए में ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी है, जहां नेपाल के उभरते क्रिकेटर जरूरत पड़ने पर चोट प्रबंधन और रिहैबिलिटेशन के लिए जा सकते हैं।

नेपाल में खिलाड़ियों को नहीं मिलती बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं

  • आपको बता दें कि नेपाल में खिलाड़ियों को उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में सबसे ज्यादा व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।
  • ऐसे में बीसीसीआई (BCCI ) सचिव शाह ने अपने पड़ोसी देश के उभरते खिलाड़ियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
  • आपको बता दें कि इससे पहले नेपाल की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास के लिए दिल्ली में अभ्यास किया था। क्योंकि काठमांडू में मौसम ठीक नहीं था।

राज्य की टीम के साथ खेलने की मांग

  • गौरतलब है कि नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के अध्यक्ष ने फरवरी में बीसीसीआई (BCCI ) सचिव जय से एक बैठक में बात की थी।
  • उन्होंने शाह से मांग की थी कि उनकी टीम अंडर-19 और ए टीमों को भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए।
  • इससे उनके खिलाड़ियों के विकास के साथ-साथ उनके कौशल को निखारने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम

bcci NCA jay shah Nepal Cricket Team