BCCI: केकेआर की जीत के साथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) का समापन हो गया है. आईपीएल फाइनल जीतने वाली विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर पैसों की बारिश हुई है. केकेआर को खिताब जीतने पर 20 करोड़ रुपये मिले हैं. उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. ना केवल विजेता और उपविजेता बल्कि शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश हुई है. अब बीसीसीआई ने आईपीएल के ग्राउंड स्टाफ पर भी खूब पैसा लुटाने का ऐलान किया है. आइए आपको बताते हैं कि ग्राउंड स्टाफ को कितने पैसे मिले हैं.
BCCI सचिव जय शाह ने ग्राउंड स्टाफ को दिया तोहफा
- दरअसल, आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने ग्राउंड स्टाफ को बड़ा तोहफा दिया है.
- उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बीसीसीआई हर आईपीएल मेजबान मैदान के स्टाफ और क्यूरेटर को 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगी.
- यह पुरस्कार राशि सभी ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को उनकी कड़ी मेहनत के लिए दी जाएगी. साथ ही तीन अन्य मैदानों के मैदानकर्मियों को 10-10 लाख रुपये देने की बात कही है.
ग्राउंड स्टाफ को इनाम के तौर पर मिलेंगे 25 लाख
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,
"हमारे सफल टी20 सीजन के गुमनाम नायक अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं, जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी बेहतरीन पिच बनाने के लिए अथक प्रयास किया. हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे और तीन अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे . आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद."
The unsung heroes of our successful T20 season are the incredible ground staff who worked tirelessly to provide brilliant pitches, even in difficult weather conditions. As a token of our appreciation, the groundsmen and curators at the 10 regular IPL venues will receive INR 25…
— Jay Shah (@JayShah) May 27, 2024
इन तीन अन्य स्टेडियम को भी आईपीएल 2024 की मेजबानी करने का मिला ईनाम
- आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में 10 मैदानों के अलावा 3 अन्य मैदानों पर भी मैचों का आयोजन किया गया था.
- ज्ञात हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले तीन घरेलू मैच डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे.
- पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी दो घरेलू मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेले थे और राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच घरेलू मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे.
- इसलिए यहां के ग्राउंड स्टाफ को भी 10-10 लाख रूपये देने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: “वो नहीं होते तो हम कभी भी..” चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर के फैन हुए आंद्रे रसेल, तारीफ में किया खूब बखान