वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, जय शाह ने लालच में उठाया ऐसा कदम, हर जगह हो रही थू-थू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bcci Secretary jay shah announced dream11 as new lead sponsor of team india

Team India: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा वेस्टइंडीज का है जो 12 जुलाई से शुरु हो रहा है. पहले टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके बाद वनडे और टी 20 सीरीज. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर आई है जो  टीम और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आईए जानते हैं वेस्टइंडीज दौरे के पहले टीम इंडिया (Team India) में कौन सा बड़ा बदलाव हुआ है.

टीम इंडिया को मिला नया स्पांसर

BCCI announced Dream11 as new lead sponsor of Team India

क्रिकेट खेलने, देखने वाले फैंस ड्रीम इलेवन (Dream11) को भली -भांति जानते हैं. अब फैंटेसी क्रिकेट का ये सबसे बड़ा ब्रांड टीम इंडिया का नया स्पांसर होगा. ड्रीम इलेवन पहले भी बीसीसीआई की ऑफिशियल पार्टनर रही है लेकिन अब ये कंपनी टीम इंडिया (Team India) की लीड स्पांसर होगी और टीम की जर्सी पर इसका लोगो दिखेगा. ये करार 2023 से 2025 के लिए हुआ है.

ड्रीम 11 के सीईओ और संस्थापक हर्षित राणा ने टीम इंडिया का लीड स्पांसर बनने पर गर्व का अनुभव जताया है और भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट और टीम इंडिया के साथ अपनी साझेदारी मजबूत करने की बात कही है. लेकिन अचानक से हुए इस बदलाव को लेकर काफी फैंस नाराज भी हैं और गैम्बलिंग जैसी कंपनी को टीम इंडिया का स्पांसर बनाने पर जय शाह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा रहा है.

बीसीसीआई अध्यक्ष ने दी बधाई

Roger Binny

ड्रीम 11 (Dream11) को लीड स्पांसर का अधिकार मिलने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, 'मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका फिर से स्वागत करता हूं. बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11 की साझेदारी लगातार मजबूत होती गई है. ये साझेदारी भारतीय क्रिकेट द्वारा दिए जाने वाले विश्वास, मूल्य, क्षमता और विकास का सबूत है. हम इस साल के अंत में आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है ये साझेदारी प्रशंसकों के साथ टीम के जुड़ाव को और मजबूत करेगी.'

WTC में बिना स्पांसर के खेली टीम इंडिया

Team India

बता दें कि इंग्लैंड में हुए में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पास नई जर्सी तो थी लेकिन कोई लीड स्पांसर नहीं था. दुनिया के सबसे धनी बोर्ड यानि बीसीसीआई WTC फाइनल के दौरान कोई भी लीड स्पांसर नहीं ढूंढ पाई थी और इसके परिणाम स्वरुप टीम इंडिया (Team India) को इतने बड़े इवेंट में बिना स्पांसर के खेलना पड़ा. लेकन अब टीम को ड्रीम 11 के रुप में एक बेहद लोकप्रिय स्पांसर मिल गया है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेल रहे 2 पर्ची खिलाड़ी, जय शाह के दम पर बार-बार टीम में मिल रहा है मौका

bcci team india DREAM11 jay shah IND vs WI