विराट कोहली के लिए BCCI ने नियमों की चढ़ाई बलि, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ की नाइंसाफी

Published - 03 Sep 2025, 02:46 PM | Updated - 03 Sep 2025, 02:49 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय लंदन में हैं। वह आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद परिवार संग लंदन चले गए थे और आगामी एकदिवसीय श्रृंखलाओं के लिए भी वहीं पर तैयारियां कर रहे हैं।

हालांकि, बीसीसीआई ने जब सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया, तब उम्मीद थी कि कोहली भी वहां आएंगे, लेकिन उन्हें छोड़ सभी खिलाड़ी बेंगलुरू पहुंचे।

कोहली (Virat Kohli) के फिटनेस टेस्ट में नहीं आने के बाद उनपर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जबकि अब कोहली के लिए बीसीसीआई ने नियमों की भी बलि चढ़ा दी है। जहां रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरू पहुंचे तो वहीं, कोहली के समय बीसीसीआई ने अपने नियमों में ही बदलाव कर लिया।

Virat Kohli के लिए चढ़ाई नियमों की बलि!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सीरीज को मद्देनजर रखते हुए सभी खिलाड़ियों को 29 अगस्त के दिन बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुलाया था। इस फिटनेस टेस्ट में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, वनडे कप्तान रोहित शर्मा, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत कई सीनियर्स खिलाड़ी शामिल हुए थे, लेकिन नहीं आए तो सिर्फ विराट कोहली।

दरअसल, जब बीसीसीआई बेंगलुरू में भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट ले रही थी, उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पूरे परिवार संग लंदन में बैठे हुए थे, और अब खबरें हैं कि कोहली का फिटनेस टेस्ट लंदन में ही किया गया।

कोहली ने रखी थी लंदन में टेस्ट कराने की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई से खास आग्रह किया था कि उनका फिटनेस टेस्ट लंदन में ही किया जाए, और कोहली की इस मांग को मानते हुए बीसीसीआई ने जांच करने की मंजूरी दे दी।

इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंदन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों की निगरानी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। मगर सवाल यह उठ रहे हैं कि जब सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरू में एकत्र हुए थे, तो विराट कोहली को आने के लिए क्यों नहीं कहा गया?

जबकि सवाल यह भी है कि अगर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस तरह की मांग कर रहे हैं तो क्या भरोसा है कि भविष्य में अन्य खिलाड़ी इस तरह की मांग नहीं करेंगे? तब क्या बीसीसीआई भी अपने नियमों में बदलाव करके उनकी उनकी मांगों को भी पूरा करेगी, जैसे कोहली की हुई।

रोहित (कप्तान), गिल (उपकप्तान), श्रेयस, विराट, हार्दिक..., दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

इन खिलाड़ियों ने पास किया टेस्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान जसप्रीत बुमराह भी फिटनेस टेस्ट में पास हो चुके हैं। बेंगलुरु में आयोजित प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट में भारत के उन खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जो एशिया कप 2025 में भाग लेंगे।

वहीं, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी इस टेस्ट को आसानी से पास कर लिया है। वहीं, अब फिटनेस टेस्ट का दूसरा चरण सितंबर में निर्धारित यि गया है, जिसमें केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट कैंप लगाया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कोहली ने शुरू करी तैयारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोहली कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक स्टोरी को शेयर किया था, जिसमें उनके साथ नईम अमीन नजर आ रहे हैं। बता दें कि नईम आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में सहायक कोच हैं।

कोहली के अलावा नईम कई पेशेवर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। वहीं, कोहली यह तैयारी आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कर रहे हैं, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे, क्योंकि वह पहले ही टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया 'रन मशीन'

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट बीसीसीआई की निगरानी में लंदन में हुआ।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने बीसीसीआई से लंदन में ही फिटनेस टेस्ट कराने का विशेष अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मान लिया।

नहीं, विराट कोहली ने पहले ही टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, इसलिए वह केवल वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।