इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में प्रतीभा की कोई कमी नहीं हैं। यहां एक से बढ़कर एक ऐसा खिलाड़ी हैं। जो अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके पास ज्यादा समय तक क्रिकेट खेलने की समता हैं। लेकिन वो अपने आप को साबित करने के बाबजूद टीम से बाहर चल रहे है। कुछ ऐसे बल्लेबाज भी जिन्हें टीम में खेलने का मौका तो मिला लेकिन वो तमाम प्रयास के बाद भी ज्यादा समय तक टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
भारत की घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बल्लेबाज भारत की मैन इन ब्लू टीम में सेलेक्ट होते हैं। लेकिन, बीसीसीआई के अलावा टीम मैनेजमेंट का काम होता हैं कि बल्लेबाजो को मैच के अनुसार टीम में खेलने का मैका देना। वहीं कप्तान का भी उतना ही योगदान होता हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए उन 3 बल्लेबाजो के बारे में बताएंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी लुप्त हो गए।
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए अपना डेब्यू मुकाबला विराट कोहली की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने टीम के लिए कई अहम पारी खेली। रायडू को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत इंडियन टीम में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने टीम के लिए खेला भी काफी अच्छा था। लेकिन फिर भी उन्हें टीम में ज्यादा खेलने का मौका नहीं दिया गया।
उन्होने वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हैं। रायडू ने वनडे क्रिकेट के 55 मुकाबलो की 50 पारियो में 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं और बल्ले से महज 42 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक 84 का रहा हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मुकाबला साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला हैं।
मनीष पांडे
इस लिस्ट में दूसरा नाम मनीष पांडे का है। जो टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। उन्होंने भारतीय टीम ((Indian Cricket Team) के लिए कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हैं। पांडे ने विराट कोहली की कप्तानी में 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। उन्हें भारतीय टीम में खुद को साबित करने के लिए कई मौके मिले लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए।
जिस वजह से वो उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। पांडे ने भारतीय टीम के लिए 29 मुकाबलो की 24 पारियो में 566 रन बनाए है। इस दौरान उन्के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 39 मुकाबलो की 33 पारियो में 709 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था।
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरा नाम मयंक अग्रवाल हैं। जो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस खिलाड़ी का टी20 और वनडे का करियर बिल्कुल ही खत्म माना जा रहा हैं। अग्रवाल ने 2020 में वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारतीय टीम ((Indian Cricket Team) के लिए सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 86 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला हैं।