BCCI ने बर्बाद किया इस युवा गेंदबाज का करियर, तो रोजी-रोटी के लिए कर रहा ये काम, बुमराह से भी खतरनाक माना जाता है ये खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI ruined T Natarajan career, Jasprit Bumrah is considered more dangerous than

Team India: भारतीय टीम में जगह बहुत कम ही खिलाड़ी बना पाते हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने भारतीय टीम में जगह भी बनाई, लेकिन यह खिलाड़ी ज्यादा दिन टीम में नहीं टिक सका। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी को आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा था। साथ ही यह खिलाड़ी यॉर्कर बॉलिंग में भी माहिर है। इस बीच इस खिलाड़ी एक घोषण की। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

टी नटराजन ने किया बड़ा ऐलान

publive-image

दरअसल हम यहां जिस टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम टी नटराजन है। दरअसल, भारतीय क्रिकेटर थंगारासु नटराजन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। क्रिकेटर थंगारासु नटराजन ने सलेम जिले में अपने गृहनगर चिन्नापंबट्टी में 'नटराजन क्रिकेट ग्राउंड' नाम से एक क्रिकेट मैदान की स्थापना की है। इसका उद्घाटन समारोह 23 जून को होगा। नटराजन ने इसे अपने ट्विटर पेज पर साझा किया। नटराजन ने कहा, "मेरा सपना सच हो गया है। नटराजन क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।"

उद्घाटन में शामिल होंगे ये मुख्य अतिथि

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चिकमनी, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष पलानी, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रामासामी, अभिनेता योगी बाबू और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य अतिथि। क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ये सभी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.

यॉर्कर के मास्टर है टी नटराजन

T natrajan
मालूम हो कि राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल चुके 32 वर्षीय नटराजन ने 2017 में आईपीएल क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह 2018 से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। वह 2015 से घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। ए बाएं -आर्म फास्ट बॉलर नटराजन 'यॉर्कर' में माहिर हैं। उनके प्रदर्शन के कारण, उन्हें 2020 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। उन्होंने एक ही दौरे में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों अर्थात् ODI क्रिकेट, T20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। वह आखिरी बार 2021 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। इसके बाद से ही इन्होने टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 48 मुकाबले, जानिए कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

bcci team india jasprit bumrah SRH T Natrajan