न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को लाइमलाइट में लाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी किताब ब्लैक एंड व्हाइट में आईपीएल को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा किया है. उन्होंने अपनी बुक में लिखा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के मालिकों में से एक ने उन्हें थप्पड़ मारा था. उनकी इस बात ने भारतीय क्रिकेट को हिलाकर रख दिया. वहीं अब इस मामले पर BCCI के एक अधिकारी ने अपनी राय साझा की है.
BCCI के एक अधिकारी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रॉस टेलर (Ross Taylor) अपनी ऑटोबायोग्राफी ब्लैक एंड व्हाइट को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. जब से उन्होंने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था. क्योंकि वह पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ हुए मैच में जीरो पर आउट हो गए थे.
टेलर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्हें थप्पड़ तेज नहीं मारा था. लेकिन, इस बात को मजाक के रूप में भी नहीं लिया जा सकता है. वहीं इनसाइडस्पोर्ट ने जब बीसीसीआई के एक अधिकारी से संपर्क किया और उनसे पूछताछ कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा, "मैं अभी यात्रा कर रहा हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं".
It’s been an amazing time reflecting on my journey. I can’t wait to share my story, ‘Black & White’ coming to New Zealand bookstores on August 11th. pic.twitter.com/JrfLZzX2td
— Ross Taylor (@RossLTaylor) July 14, 2022
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी इस मामले पर साध रखी है चुप्पी
रॉस टेलर (Ross Taylor) के इस खुलासे के बाद बीसीसीआई के अलावा राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टेलर ने अपनी किताब में आईपीएल को लेकर जो कुछ लिखा है क्या उन सब बातों के लिए जांच की जाएगी. क्योंकि IPL बीसीसीआई की एक बहुत बडी लीग है. ऐसे में बीसीसीआई लीग को लेकर कोई भी विवाद नहीं देखना चाहेंगा.
अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है. फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि "हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं" फ्रेंचाइजी की चुप्पी के बाद अब सवाल यह है कि टेलर को थप्पड़ किसने मारा? जिस पर पलटवार होना तो तय है क्योंकि टेलर के इतने बड़े आरोप के फ्रेंचाइजी बिना जवाब दिए नहीं रहने वाली है.