New Update
BCCI: टीम इंडिया रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश में जुट गई हैं. नए कप्तान को लेकर चर्चा जोरों पर है. जिसे लेकर BCCI बोर्ड की मीटिंग होनी थी. लेकिन, किसी कारणवस टल गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार को कप्तान बनाए जाने के लिए पेच फंस गया है. रोहित-गंभीर इस मामले को लेकर जय शाह से भिड़ गए हैं. क्या है पूरा मामला जानते हैं.
हार्दिक-सूर्या के बीच है कांटे की टक्कर
- रोहित शर्मा के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम नए कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा है.
- हालांकि, दोनों में किसी एक टीम इंडिया का उत्तराधिकारी चुनाना होगा. दोनों का कप्तान बनना संभव नहीं है.
- ऐसे में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
- श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जाना था. लेकिन, कप्तान को लेकर एक मत नहीं मिल रहे हैं.
- जिसकी वजह से स्क्वाड सामने नहीं आ सकता है. लेकिन, कुछ दिनों में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी.
हार्दिक पर लटक सकती है तलवार
- हार्दिक पांड्या लंबे समय से टी20 में भारत की कमान संभाल रहे थे. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में उपकप्तान के तौर पर चुना गया था.
- इस लिहास से उन्हें टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.
- लेकिन, उनकी खराब फिटनेस की वजह से अड़चन आ रही है. पांड्या की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
गंभीर ने BCCI के सामने रखा अपना पक्ष
- टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद BCCI ने टी20 फॉर्मेट में नए कप्तान के लिए गौतम गंभीर से भी उनकी राय मांगी.
- गंभीर भी चाहते हैं कि टीम को ऐसा कोच मिले जो किसी कारण से टीम को छोड़कर मैदान से बाहर ना जाए.
- खबरों के अनुसार नए कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर हार्दिक की फिटनेस को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है.
- ऐसे में गंभीर की एस मंशा से साफ जाहिर होता है कि वह पांड्या को नहीं सूर्या को कप्तान बनाए जाने पर अपना मत रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नवील उल हक के बदले सुर, विराट के खिलाफ जहर उगलने वाले अमित मिश्रा को लगाई लताड़, बोले- ‘फेम चाहिए….’