BCCI: साल 2022 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरह सपने से कम नहीं रहा है. टीम के प्रदर्शन में पिछले साल काफी गिरावट देखने को मिली है. भारत ना तो आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 अपने नाम कर पाया और ना ही एशिया कप. इतना ही नहीं बल्कि द्विपक्षीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.
वहीं इंग्लैंड से सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली हार के बाद बीसीसीआई ने कुछ बड़े कदम उठाए थे. जिसमें से एक चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त करना था. वहीं अब BCCI आज यानी पहली जनवरी को विश्वकप को लेकर एक बड़ी मीटिंग करने जा रही है.
BCCI की बैठक में शामिल होंगे रोहित,द्रविड़ और लक्ष्मण
आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 यानी आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी T20 विश्वकप को लेकर एक पुनरीक्षण बैठक (रिव्यू मीटिंग) करने जा रहा है. जिसमें भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण मौजूद होंगे.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई स्प्लिट केप्टैन्सी को एक्शन में लाना चाहती है. जिसका मतलब है कि अलग-अलग फॉर्मेट में टीम के अलग-अलग कप्तान. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत के स्थायी रूप से T20 में कप्तान बन सकते हैं.
लक्ष्मण को बनाया जा सकता है T20 टीम का कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण इस समय बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड हैं. वह राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी या जब दो भारतीय टीम एक साथ कई अलग-अलग जगह खेलती हैं तो हेड कोच की भूमिका भी निभाते हुए नज़र आते हैं.
ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) अब लक्ष्मण को T20 फॉर्मेट में भारत के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त भी कर सकते हैं. जहां हार्दिक वनडे और टेस्ट टीम को केएल राहुल लीड करते हुए नज़र आएंगे. लक्ष्मण T20 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड बन सकते हैं. बहरहाल, स्प्लिट कप्तानी के साथ-साथ हमें स्प्लिट कोचिंग भी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत का सपना पूरा करेंगे ये 2 खिलाड़ी, टीम इंडिया को दिलाएंगे WTC फ़ाइनल का टिकट