Sarfaraz Khan: टीम इंडिया (Team India) को आगामी सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से खेलनी है. इस सीरीज के लिए शुक्रवार 23 जून को भारतीय 15 सदस्यीय टीम ऐलान किया गया. जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जायस्वाल को मौका दिया गया है. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजर अंदाज किया गया. जिसके बाद से सरफराज सुर्खियों में आ गए है. उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुने जाने की बड़ी वजह सामने आ चुकी है.
इस वजह से Sarfaraz Khan को नही मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नहीं चुने जाने पर BCCI को फैंस की आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें बाहर किए जाने पर क्रिकेट प्रेमियों में भारी रोष है. सरफराज के चाहने वालों का मानना है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले खिलाड़ी को एक मौका तो दिया जाना चाहिए था. लेकिन उन्हें नजरअंदाज करने की वजह सामने आ चुकी है.
भारतीय न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उनका "फिटनेस स्तर" काफी खराब है इसके अलावा "ऑफ फील्ड आचरण" दिए गए बयानों ने बीसीसीआई को काफी प्रभावित किया''. ऐसा पहली बार नहीं है. खराब फिटनेस का हवाला देते हुए इससे पहले भी उन्हें कई बार नजरअंदाज किया जा चुका है
BCCI अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा
हर कोई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुने जाने की वजह से जानन के लिए काफी उत्साहित है. जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर कोई कोई सफाई नहीं दी गई है. हालांकि की BCCI के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा,
''टीम इंडिया में नहीं चुना जाने को लेकर लोगों की नाराजगी जताना जायज है. क्योंकि दो सत्र में लगातार 900 रन बनाने के बाद भी नजरअंदाज किया गया. टीम में चयन नहीं होना उसके पिछे क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी फिटनेस है जोकि अंतरराष्ट्रीय लेवल की नहीं है. इसके अलावा मैदान और मैदान के बाहर उनका अनुशासन शीर्ष स्थर का नहीं रहा है. उम्मीद है कि उनके पिता नौशाद और सरफराज इन सब बातों पर अमल करेंगे. सेलेक्टर्स नासमझ नहीं हैं.''
घरेलू क्रिकेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.सरफराज खान ने पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया है. सरफराज ने अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 की औसत से 3,505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक शामिल हैं
बता दें कि उन्होंने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में तीन शतकों की मदद से 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे.जबकि इस बल्लेबाज ने 2021-22 रणजी सत्र में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक देखने को मिले.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से जसप्रीत बुमराह की छुट्टी करने आया उमरान मलिक का भाई, 160KMPH की स्पीड से दागता है यॉर्कर