BCCI ने किया बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की जर्सी को किया रिटायर

Published - 15 Dec 2023, 04:29 AM

BCCI ने किया बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की जर्सी को किया रिटायर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले साल टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की जर्सी रिटायर करने का बड़ा फैसला किया था। भारतीय बोर्ड ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ यह जानकारी साझा कि थी कि वो सचिन तेंदुलकर के नंबर की जर्सी को रिटायर करने जा रहे हैं। इसके बाद से कोई भी खिलाड़ी उनके 10 नंबर की जर्सी नहीं पहन सकता है। वहीं, अब बीसीसीआई (BCCI) ने एक और दिग्गज की जर्सी रिटायर कर दी है। लिहाजा, अब इस खिलाड़ी की जर्सी का नंबर अन्य कोई प्लेयर नहीं ले सकता।

BCCI ने इस खिलाड़ी की जर्सी की रिटायर

BCCI

दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर ऑफिसर ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि बोर्ड ने एमएस धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। लिहाजा, अब उनकी जर्सी का नंबर 7 किसी भी खिलाड़ी की पीठ पर नजर नहीं आएगा। बीसीसीआई के सीनियर ने खुलासा किया,

"युवा क्रिकेटर्स और भारत के मौजूदा क्रिकेटर्स को सूचना दे दी गई है कि वह एमएस धोनी का जर्सी नंबर 7 नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। नए खिलाड़ियों को नंबर 7 और नंबर 10 जर्सी नंबर नहीं मिल सकता है। तेंदुलकर का जर्सी नंबर पहले ही रिटायर किया जा चुका है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

खिलाड़ियों के पास होंगे नंबर चुनने के सीमित विकल्प

Team India

बीसीसीआई ऑफिशयल ने यह भी खबर दी कि यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों तक ही रहेगा। इसलिए अब प्लेयर्स के पास जर्सी नंबर चुनने के लिए सीमित विकल्प होंगे। बीसीसीआई (BCCI) ने दावा किया,

"मौजूदा क्रिकेटरों के बीच 60 जर्सी नंबर दिए गए हैं। तो ऐसे में कोई खिलाड़ी साल भर भी क्रिकेट से दूर रहता है, तो हम उसका जर्सी नंबर किसी को नहीं देते हैं। ऐसे में जो खिलाड़ी डेब्यू करेगा, उसके पास 30 के आस-पास में जर्सी नंबर चुनने का अधिकार होगा।"

गौरतलब है कि एमएस धोनी से पहले बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को रिटायर किया था। हालांकि, हालांकि, सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेने के कुछ साल बाद शार्दुल ठाकुर उनके नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर भारत की तरफ से खेलने उतरे। लेकिन उनकी पीठ पर इस नंबर को देख भारतीय फैंस खुश नहीं हुए और उन्होंने शार्दुल ठाकुर समेत बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया। इसके बाद भारतीय बोर्ड ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team MS Dhoni bcci sachin tendulkar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर