BCCI ने शुभमन गिल को उपकप्तानी पद से हटाया, ये खिलाड़ी बना टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का नया उपकप्तान

Published - 20 Dec 2025, 03:19 PM | Updated - 20 Dec 2025, 03:23 PM

Shubman Gill

T20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। भारत की इस टीम के ऐलान में कई खिलाड़ियों का कमबैक हुआ है, तो एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो भारत की टीम का उप कप्तान था और वह खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 विश्व कप 2026 के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है और उन्हें उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है। आखिर किसे टीम की उप कप्तानी दी गई है चलिए आपको बताते हैं।

T20 विश्व कप की टीम से Shubman Gill को किया गया बाहर

T20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम के ऐलान में कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जिनके चुने जाने की उम्मीद नहीं थी। यानी ईशान किशन जो दूर-दूर तक टीम में आते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करके उन्हें टीम में जगह मिली है। वहीं टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) जो भारत की T20 टीम की उप कप्तानी एशिया कप से लगातार कर रहे थे लेकिन उन्हें टी20 विश्व कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनके स्थान पर किसी और को टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की हुई एंट्री

अक्षर पटेल को बनाया गया टीम का उप कप्तान

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तानी से हटाकर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। अक्षर पटेल इससे पहले भी भारत की T20 टीम के उप कप्तानी कर चुके हैं और अब गिल की जगह T20 विश्व कप में अक्षर उप कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टीम के मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने भी बोला है कि शुभमन गिल क्वालिटी प्लेयर हैं लेकिन फिलहाल उनके रन नहीं बन रहे हैं इसी वजह से उन्हें बाहर किया गया है।

गिल को ड्रॉप करना एक कठिन फैसला

भारत की टीम में शुभमन गिल को ड्रॉप करने का फैसला लेकर एक बड़ा कॉल लिया गया है, क्योंकि गिल को लगातार भारत की टीम में मौका दिया जा रहा था और यह कोशिश की जा रही थी कि गिल के रन बन जाए और वह फॉर्म में आ जाए। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन T20 मुकाबले में उनके बल्ले से रन नहीं निकल सके और वह सिर्फ 32 रन बना सके।

वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात की जाए तो अक्षर पटेल ने बीते कुछ समय में भारतीय टीम के लिए T20 और वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है इस वजह से वह टीम की उपकप्तानी डिजर्व भी करते थे।

यह भी पढ़ें: IND-U19 vs PAK-U19 Final ODI Prediction in Hindi: कौन उठाएगा ट्रॉफी? जानें पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Tagged:

shubman gill team india axar patel cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अक्षर पटेल

सूर्यकुमार यादव
GET IT ON Google Play