जिसने हर बार बचाई देश की लाज, उसे BCCI नहीं डाल रही घास, 1 फूटी कौड़ी भी देने से कर दिया मना

Published - 29 Feb 2024, 02:45 PM | Updated - 24 Jul 2025, 02:33 AM

जिसने हर बार बचाई देश की लाज, उसे BCCI नहीं डाल रही घास, 1 फूटी कौड़ी भी देने से कर दिया मना

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि इसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने उस दमदार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है, जिसने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। इस खिलाड़ी पर बोर्ड (BCCI) ने एक फूटी कौड़ी खर्च करने से भी मना कर दिया है।

BCCI ने इस मैच विनर पर पैसे खर्च करने से किया इनकार!

bcci

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार को 2023-24 सीज़न के लिए टीम इंडिया के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की। इसमें उन्होंने मैच विनर खिलाड़ी को नजरअंदाज कर सबको चौका दिया है। दरअसल, बोर्ड ने धाकड़ युवा खिलाड़ी ईशान किशन को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया है।

बीसीसीआई का कहना है कि वह कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाने के मानकों को पूरा नहीं कर पाए हैं। टीम के स्टार प्लेयर होने के बावजूद उन्हें अनुबंध में जगह नहीं दी गई है। ईशान किशन ने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली है। उन्होंने दो टेस्ट मैच मने 78 रन बनाए हैं, जबकि 27 वनडे मुकाबले में उनके नाम 933 रन दर्ज हैं। वहीं, 32 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके बल्ले से 32 पारियों में 796 रन निकलें हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

BCCI ने इस वजह से दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

ind vs eng

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने इशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है क्योंकि उन्होंने बोर्ड के सख्त आदेशों के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ईशान किशन के आलावा श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं ही गई है। उन्हें भी बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने भी इस आदेश का उल्लंघन किया.

हालांकि, अब खबर है कि वह 2 मार्च से तमिलनाडु और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं, अब बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिया है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधत्व नहीं कर रहें हैं उनके लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है।

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर