सरफराज खान हुए बाहर तो मुशीर खान की हुई एंट्री, IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर

Published - 24 Sep 2024, 06:24 AM

Sarfaraz Khan हुए बाहर तो मुशीर खान की हुई एंट्री, IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर

बांग्लादेश और भारत के बीच कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के मैच से पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को तगड़ा झटका लगा है। भिड़ंत शुरू होने से तीन दिन पहले बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है। वहीं, दूसरी तरफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान की टीम में एंट्री हो गई है। बहुत जल्द वह ओपनर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Sarfaraz Khan का कटा IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पत्ता!

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का कानपुर टेस्ट से पत्ता कट चुका है। उन्होंने केएल राहुल की अनुपस्थिति में छठे नंबर पर खेलते हुए फरवरी 2024 में पदार्पण किया।

लेकिन उनकी वापसी की वजह से उनके लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए रिलीज कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक जब तक भारतीय टीम में चोट की समस्या नहीं आती है तब तक वह अगले महीने से खेले जाने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे।

Sarfaraz Khan के छोटी भाई की चमकेगी किस्मत

इस टूर्नामेंट में सरफराज खान मुंबई का प्रतिनिधत्व करेंगे। उनके छोटे भाई मुशीर खान भी ईरानी कप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करेंगे। खबर है कि उन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ओपनर की भूमिका के लिए टीम में चुना जा सकता है।

मालूम हो कि ईरानी कप 2024 में मुंबई की मेजबानी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे करेंगे। सर्जरी से उबर चुके ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी इस मुकाबले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लिया है।

टीम में जगह के लिए करना पड़ेगा इंतजार!

इंग्लैंड के खिलाफ 59 की औसत से रन कूटने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनके लिए प्लेइंग इलेवन में मौका पाना कठिन है। बता दें कि सरफराज खान ने तीन मैच की पांच पारियों में 200 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले ए तीन अर्धशतक निकले।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरफराज खान दूसरे टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, BCCI ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने इस गेंदबाज को बताया बेस्टइस वजह से बर्बाद हुआ अंबाती रायुडू का करियर!टीम इंडिया को WTC Final में जगह बनाने के लिए जीतने होंगे इतने मैचएस श्रीसंत ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग XI

Tagged:

indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.