BCCI ने राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. उसके बाद बाद बोर्ड कोचिंग स्टॉफ की तलाश में जुट गया है. नए कोचिंग स्टॉप के लिए गंभीर के भी सुझाव मांगे गए. उन्होंने अपने करीबियों के नाम की सलाह दी थी. जिसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है BCCI ने गंभीर के द्वारा दिए गए सभी सुझावों को रिजेक्ट कर दिया है.
BCCI ने नहीं मानी Gautam Gambhir की बात
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टॉफ में कौन-कौन शामिल हो सकता है.
- दरअसल, बॉलिंग कोच लेकर काफी माथा-पच्ची देखने को मिल रही है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी सुझाव मांगे गए थे.
- उन्होंने विनय कुमार, मोर्ने मोर्कल, अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेटे, जोंटी रोड्स और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम सुझाव दिया था.
- रिपोर्ट्स के मुताबित बोर्ड इनमें से केवल एक खिलाड़ी को छोड़कर सभी नामों के सुझाव को रिजेक्ट कर दिया है.
अभिषेक नायर बन सकते हैं असिस्टेंट कोच
- कोलकाता के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. जबकि उनके करीबी माने जाने वाले अभिषेक नायर असिस्टेंट बैंटिंग कोच थे.
- गंभीर ने अभिषेक का नाम टीम इंडिया के असिस्टेंट बैटिंग के लिए दिया था, जिसे BCCI ने स्वीकार कर लिया है.
- फिलहाल बॉलिंग कोच की तलाश जारी है. इसके अलावा फिल्डिंग कोच के ऑप्शन भी खुले हुए हैं.,
जहीर खान को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
- टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के रूप में जहीर खान का नाम फिलहाल रेस में बना हुआ है. BCCI उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देना चाहता है.
- लेकिन, इस मामले पर जहीर खान की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें कि जहीर की गिनती भारत के दिग्गज गेंदबाजों में होती है.
- उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 610 विकेट लिए हैं.
- अगर, वह इंडिया के बॉलिंग कोच बनते हैं तो युवा गेंदबाजों को जहीर खान से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़े: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को सीरीज जिताने का शुभमन गिल को मिला बड़ा ईनाम, पंत-हार्दिक रह गए खाली हाथ