"नेपाल से खेल लेना.. इस आतंकी टीम से मत खेलना", BCCI ने ठुकराया पाकिस्तान से सीरीज का प्रस्ताव, तो फैंस ने लिए PCB के मजे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Indian fans troll PCB After Ecb offer bilateral series test

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाली भिड़ंत सिर्फ इन दोनों देशों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पसंद किया जाता है. इसका ताजा उदाहरण एशिया कप जैसे टूर्नामेंट भी रहे हैं और जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों देशों का आमना-सामना होने वाला है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से मिले ऑफर को ठुकरा दिया है.

ईसीबी ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था. जिसे बीसीसीआई ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के फैंस आपस में ही भिड़ गए हैं और एक-दूसरे के बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं.

बीसीसीआई ने ठुकराया इंग्लैंड के द्विपक्षीय सीरीज का प्रस्ताव

ECB Offer IND vs pak bilateral series test

दरअसल मंगलवार की रात दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने यहां भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज कराने का एक ऑफर रखा. लेकिन, जैसे ही इस खबर की भनक बीसीसीआई को लगी उन्होंने इस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया है.

अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों देशों (IND vs PAK) के बीच 15 साल से रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला गया है. इसके पीछे की वजह दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक संबंध रहे हैं. जो साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी के बाद बिगड़ा था. ऐसे में इंग्लैंड के सीरीज कराने के दिए गए प्रस्ताव को ठुकराने के बाद भारत फैंस पीसीबी को जमकर ट्रोल करने में लगे हैं.

IND vs PAK के मैच का ऑफर ठुकराने के बाद ट्रेंड हुई बीसीसीआई

https://twitter.com/swapcasm7/status/1575000652937580544?s=20&t=vmEsePXxEwUzJwaz9_dU-g

https://twitter.com/dines77bijarnia/status/1575000339073601537?s=20&t=vmEsePXxEwUzJwaz9_dU-g

https://twitter.com/AkKing86432356/status/1575010861508612096?s=20&t=vmEsePXxEwUzJwaz9_dU-g

https://twitter.com/pawanag159/status/1575010322212978688?s=20&t=vmEsePXxEwUzJwaz9_dU-g

Sourav Ganguly PCB ECB Pakistan Cricket Board