नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर सचिन-धोनी तक, BCCI को हेडकोच पोस्ट के लिए मिली 3000 से ज्यादा एप्लीकेशन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
नरेंद्र मोदी, अमित शाह से लेकर सचिन-धोनी तक, BCCI को हेडकोच पोस्ट के लिए मिली 3000 से ज्यादा एप्लीकेशन
  • बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन करने के लिए फार्म में आखिरी तारीक 27 मई रखी थी.
  • जिसकी डेडलाइन अब निकल चुकी है. बीसीसीआई को आवेदन मिल चुके हैं. अब अधिकारी के पाले में गेंद है. उन्हें किन टैलेंटेड कैंडिडेट को सिलेक्ट करना है.
  • इस बीच  इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच के लिए BCCI को करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन मिले हैं.
  • जिसमें धानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के नाम का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं BCCI को ढेरों फर्जी आवेदन मिले हैं.

राहुल द्रविड़ नहीं बनेंगे दोबारा हेड कोच

  • रवि शास्त्री के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया.
  • उनका कार्यकाल पिछले साल ही वनडे विश्व कप 2023 के बाद ही समाप्त हो गया था. लेकिन. जून में साल 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया गया.
  • लेकिन, जुलाई में उनकी विदाई तय मानी जा रही है. बीसीसीआई का एक बयान सामने आया था कि राहुल द्रविड़ को दोबारा पद पर बने रहना है तो उन्हें आवेदन करना होगा.
  • लेकिन. द्रविड़ दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच बनने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं.

गंभीर का नाम रेस में हैं सबसे आगे

  • टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर का नाम हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है.
  • उन्हें राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का नया मुख्य कोच बनाया जा सकता है.
  • IPL 2024 का फाइनल जीतनेके बाद BCCI के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर से काफी लंबी बातचीत की थी.
  • जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं. जय शाह गंभीर को जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

यह भी पढ़े: W,W,W,W,.., टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले अपनी खतरनाक फॉर्म में आया इंगलैंड का यह ऑलराउंडर, खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चटकाए 8 विकेट

bcci indian cricket team Team India Head Coach