एशिया कप के लिए करोड़ रुपए लुटाने को तैयार BCCI, सामने आई बड़ी वजह

Published - 06 Sep 2025, 01:36 PM | Updated - 06 Sep 2025, 01:42 PM

BCCI Ready To Spend Crores Of Rupees For Asia Cup 2025 Big Reason Revealed

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार ये टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हो रहा है, जोकि टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम का ऐलान भी कर दिया है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान बीसीसीआई करोड़ों की कीमत लुटाने के लिए तैयार है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम (Team India) को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। जिसके चलते टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में अलग तरह से दिखाई दे सकती है, जिसके लिए भारतीय बोर्ड को करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

UAE ने एशिया कप 2025 से पहले चली चाल, स्क्वॉड में 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल, एक को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला

बीसीसीआई इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की जर्सी के लिए प्रायोजक की तलाश कर रही है। अब बोर्ड द्वारा इसकी कीमत तय कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय टूर्नामेंट (इवेंट्स) के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये की बात कही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट कहती है कि तय की गईं ये नई दरें आईसीसी और एसीसी ने मानी है। बताते चलें, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.17 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय मैचों के लिए 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान होता था। अब इसमें बदलाव होगा।

Team India बिना स्पॉन्सर के खेलेगी Asia Cup 2025?

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन भारतीय टीम (Team India) की बोली प्रक्रिया के लिए 16 सितंबर को दिन निर्धारित है। जानकारी के मुताबिक, जर्सी स्पॉन्सरशिप की बोली प्रक्रिया की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।

ऐसे में जाहिर तौर पर टीम इंडिया एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सरशिप के खेलेगी। बताते चले, ड्रीम 11 ने ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम, 2025 के चलते ऑनलाइन गेम बंद कर दिए हैं। एशिया कप (Asia Cup 2025) में बिना जर्सी स्पॉन्सरशिप के खेलने से टीम इंडिया का नुकसान हो सकता है।

3 साल के लिए होगा जर्सी स्पॉन्सरशिप का करार

भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप का करार करीब तीन साल के लिए होने वाला है। इस दौरान टीम इंडिया करीब 130 मैच खेलेगी। इस दौरान आईसीसी टी-20 विश्वकप के साथ ही साल 2027 वनडे विश्वकप भी खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बीसीसीआई की कमाई होगी। ड्रीम- 11 के स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मुख्य प्रायोजक अधिकारों के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि बोली लगाने वाला या उसके समूह की कोई भी कंपनी भारत या दुनिया में कहीं भी ऑनलाइन मनी गेमिंग, सट्टेबाजी या जुआ से संबंधित क्रिप्टो और तंबाकू कंपनियों से संबंधित नहीं होनी चाहिए। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम बिना जर्सी स्पॉन्सरशिप से खेलेगी।

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है। ये मैच भारतीय टीम यूएई के साथ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 14 सितंबर को महामुकाबला होने वाला है। ये मैच एशिया कप का सबसे हाई वोल्टेज मैच कहा जा रहा है। इसके बाद भारतीय टीम लीग स्टेज पर ओमान के साथ आखिरी मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार कही जा रही है।

Asia Cup 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, एक साल बाद स्टार बल्लेबाज की हुई वापसी

Tagged:

indian cricket team team india bcci asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।