एक बार फिर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए इस फ्लॉप खिलाड़ी को देगा मौका
Published - 04 Oct 2025, 10:46 AM | Updated - 04 Oct 2025, 11:06 AM

Table of Contents
Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस वनडे सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान भी होना है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो टीम इंडिया के फैंस को हैरान कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बीसीसीआई एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दे सकता है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से उसके बारे में बताते हैं।
Australia के खिलाफ भारत को खेलनी है वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबले 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान होना है।
इसी बीच भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जो हर किसी को हैरान कर सकती है। क्योंकि बीसीसीआई अब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मरने जा रहा है और एक ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दे सकता है जिसका वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शनिवार को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अजीत आगरकर की अगवाई वाली चयन समिति आज टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। इस टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, टीम का कप्तान कौन होगा, कौन से नए खिलाड़ियों की एंट्री होगी सब कुछ आज यानि शनिवार को साफ हो जाएगा। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं.
टीम सिलेक्शन से पहले आई खबरों के मुताबिक इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खेलते नजर आ सकते हैं। कुछ दिनों पहले से लगातार यह बातें हो रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं, लेकिन दोनों का नाम इस वनडे सीरीज को लेकर सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला, शुभमन समेत इस फ्लॉप खिलाड़ी को देगा मौका!
सूर्यकुमार यादव के सिलेक्शन पर हो सकती है चर्चा
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव के नाम पर चर्चा हो सकती है। सूर्या को 2023 के वनडे विश्व कप में भी जगह मिली थी। लेकिन जिस रोल के लिए उन्हें टीम में लाया गया था वह उस रोल को निभा नहीं सके थे।
इस दौरान उन्होंने अपने खराब प्रर्दशन से सभी को खासा निराश किया था. इसके अलावा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली गई उनकी पारी की जमकर आलोचना भी होती है, जहां पर टीम इंडिया को उनसे रनों की जरूरत थी वहां सूर्यकुमार यादव सुपर फ्लॉप हुए थे। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सूर्याकुमार यादव टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन इस प्रारूप में वह अपनी प्रतिभा साबित करने में असफल रहें हैं. ऐसे में वापस से उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी कराना थोड़ा अजीब फैसला लग रहा है।
सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अगर वनडे मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 37 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कुल 773 बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत सिर्फ 25 का है। हैरानी की बात यह है कि सूर्यकुमार यादव से भी बेहतर खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट के लिए दोबारा से क्यों कंसीडर किया जा रहा है यह इस वक्त सबसे बड़ा सवाल बन रहा है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित-कोहली जैसे बड़े नामों को भी मौका