एक बार फिर कप्तान-उपकप्तान बदलने को तैयार BCCI, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए अब इन 2 खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी
Published - 28 Nov 2025, 04:52 PM | Updated - 28 Nov 2025, 04:54 PM
Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया वनडे में 30 नवंबर से एक दूसरे का आमना-सामना करने वाली है।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जाएगी इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) खेलेगी।
भारतीय टीम के लिए आने वाली वाइट बॉल सीरीज टी 20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज़ से काफी अहम होने वाली हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs NZ) के लिए बीसीसीआई ने इन दो खिलाड़ियों को कप्तान चुना हैं। आइये जानते हैं कौन दो खिलाड़ी होंगे न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कप्तान ?
इस खिलाड़ी को मिलेगी न्यूजीलैंड वनडे में कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते समय उनकी गर्दन में तेज दर्द हुआ, जिसके चलते उन्हें उसी शाम अस्पताल ले जाना पड़ा।
हालांकि अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में वे नहीं खेल सके और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।
फिर भी राहत की बात यह है कि गिल की रिकवरी तेजी से हो रही है और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वे बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) में गिल बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगी न्यूजीलैंड वनडे में उपकप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया की उपकप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है। वनडे टीम के नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे।
मैच के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण अय्यर अब कई महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे, जिससे टीम को उनकी जगह इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने की जरूरत पड़ गई ।
ऐसी स्थिति में केएल राहुल उपकप्तान पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन राहुल का अनुभव टीम को स्थिरता दे सकता है।
वह पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और जरूरत पड़ने पर कप्तानी से लेकर मध्यक्रम में जिम्मेदारी निभाने तक अहम भूमिका निभाते आये हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली अगली वनडे सीरीज (IND vs NZ) में भी अय्यर की वापसी की संभावना काफी कम है, इसलिए उस सीरीज में केएल राहुल को उपकप्तान के रूप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
IND vs NZ: जनवरी 2026 में होगी भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज
जनवरी 2026 में टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को पहले वनडे से होगी, जहां भारत और न्यूज़ीलैंड दोपहर 1:30 बजे भिड़ेंगे।
तीन मैचों वाली इस वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को और तीसरा व आखिरी वनडे 18 जनवरी को उसी समय खेला जाएगा।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।