BCCI ने मैच अधिकारियों, सहयोगी स्टाफ को दी खुशखबरी, एजीएम बैठक में सदस्यों की बढ़ाई उम्र

Published - 05 Dec 2021, 01:35 PM

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साधा विराट कोहली पर निशाना, कहा- किसी भी खिलाड़ी से बात किए बिना बोर्ड कप्तानी...

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों के कार्यकाल को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. जिससे सभी स्टाफ सदस्यों ने राहत की सांस जरूर ली होगी. बीते शनिवार को सदस्यों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा को बढ़ा दिया गया है. बोर्ड ने ये फैसला हाल ही में हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान किया है. अब बीसीसीआई (BCCI) ने सदस्यों की उम्र में कितना इजाफा किया है इसके बारे में भी आपतो बता देते हैं.

मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की उम्र में बोर्ड ने की बढ़ोतरी

BCCI increases age limit for match officials, support staff

दरअसल अपनी 90वीं एजीएम मीटिंग खत्म होने के बाद बोर्ड ने कहा,

‘‘मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है. लेकिन, ये नियम सदस्यों की फिटनेस पर निर्भर करेगा.’’

जाहिर सी बात है कि बोर्ड की ओर से लिए गए इस निर्णय से अंपायर, मैच स्कोरर, मैच रेफरी जैसे अधिकारियों को फायदा होगा. इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए,

‘‘अब हमारे पास दिशानिर्देश हैं. अब उन्हें रिटायरमेंट के लिए 5 साल से ज्यादा का वक्त मिलेगा.’’

एजीएम में पूर्वोत्तर राज्यों, पुडुचेरी, बिहार और उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास के लिए कई और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस पर अधिकारी ने बताया,

‘‘हर राज्य संघ को 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और हर जगह इनडोर सुविधा विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.’’

बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को मिली नई जिम्मेदारी

Brijesh Patel and MK Majumdar

इतना ही नहीं बोर्ड ने बृजेश पटेल और एमकेजे मजूमदार को आईपीएल (IPL) संचालन परिषद में का हिस्सा बनाया है. इस पर जारी किए गए बयान में कहा गया

‘‘भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा पहले से आईपीएल संचालन समिति में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि के रूप में हैं.’’

मीटिंग की बात करें तो इस दौरान बोर्ड ने

"कार्यक्रम एवं तकनीकी समिति, अंपायर समिति और डिफरेंटली एबल्ड (दिव्यांग) क्रिकेट समिति के गठन की भी अनाउंसमेंट कर दी है."

फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) ने मैच अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों के कार्यकाल में उम्र की समय सीमा बढ़ाकर उन्हें राहत जरूर पहुंचाई है. लेकिन, इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर भी काम करना होगा. अभी तक सेवानिवृति की समय सीमा 60 साल तक थी.

Tagged:

bcci