BCCI के अनुसार कोई भी खिलाड़ी उनकी अनुमति के अनुसार किसी भी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. उसके लिए बीसीसीआई ने पैमाना बनाया हुआ है. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीगों में खेल सकते हैं. बता दें कि BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) है और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी है. जो कि विदेशी टी20 लीग में धड़ल्ले से हिस्सा ले रहे हैं. क्या बीसीसीआई के रूल उन पर लागू नहीं होते?
भारतीय खिलाड़ी विदेश टी20 लीग में नहीं ले सकते हैं हिस्सा
IPL की तर्ज पर विश्व भर में टी20 घरेलू लीग खेली जाती है. जिसमें विश्व क्रिकेट के खिलाड़ी हिस्सा लेते है. लेकिन BCCI के अनुसार कोई भी खिलाड़ी उनकी अनुमति के अनुसार किसी भी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. ऐसा करने के लिए भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट टीम और आईपीएल संन्यास लेना पड़ेगा.
तभी वह विदेशी लीगों में हिस्सा बन पाएंगा. भारत के रि़टायर्ड प्लेयर्स को कहीं ओर खेलने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना पड़ेगा. यानी वह तुरंत संन्यास लेने के बाद किसी विदेश लीग का हिस्सा नहीं बन सकता है. उससे उसके लिए BCCI से NOC लेनी होगी तभी वह कहीं ओर खेल पाएगा.
BCCI अध्यक्ष का बेटा खेल रहा विदेशी लीग
Stuart Binny
जिम्बाब्वे क्रिकेट में नया प्रयोग करते हुए जिम अफ्रो टी-10 लीग (Zim afro t10 league) शुरूआत करने जा रहा है. जो कि 20 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
इस लीग में संन्यास ले चुके एस श्रीसंत, युसूफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस लीग में BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने भी हिस्सा लिया . हालांकि, भारतीय क्रिकटरों को विदेशी लीग में शामिल होता देख फैंस काफी ज्यादा नराज लग रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध भी कर रहे हैं.
ऐसा रहा Stuart Binny का करियर
स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के इंटरनेशनल करियर बात करें तो भारत के लिए टेस्ट के कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसके 10 पारी में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 21 की औसत से 194 रन बनाए. वहीं 7 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं.
वनडे इंटरनेशनल में स्टुअर्ट बिन्नी ने कुल 14 मुकाबले खेले हैं जिसके 11 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 28 की औसत से 230 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी के 20 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की कप्तानी होते हुए इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, विराट कोहली होते कप्तान तो दे देते अपनी जगह