चोरी-छुपे भारत छोड़कर विदेशी टीम से खेलने पहुंचा BCCI के बॉस का रिश्तेदार, इसी महीने करेगा डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चोरी-छुपे भारत छोड़कर विदेशी टीम से खेलने पहुंचा BCCI के बॉस का रिश्तेदार, इसी महीने करेगा डेब्यू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सौरव गांगुली  के बाद 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी (Roger Binny) को 17 अक्टूबर साल 2023 में भारतीय  36वां अध्यक्ष नियुक्त किया. उनके ने नेतृत्व में पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

हांलाकि कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था तो कुछ खिलाड़ियों ने विदेशी लीग में हिस्सा लेने की मांग की थी. जिस पर BCCI ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब BCCI के बॉस का रिश्तेदार चोरी-छुपे भारत छोड़कर विदेशी लीग में हिस्सा ले रहा है.

BCCI के बॉस का रिश्तेदार विदेशी लीग खेलने पहुंचा अमेरिका

publive-image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  यानी BCCI के बॉस रोजर बिन्नी (Roger Binny) है. जिन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया. इनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीगों में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल अमेरिका में 18 अगस्त से  यूएस-10 मास्टर लीग (US T10 Masters League) की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा. जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही है.

इस टूर्नामेंट में रोजर बिन्नी (Roger Binny) के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) शिरकस्त करके हुए नजर आएंगे.  स्टुअर्ट बिन्नी को गौतम गंभीर की अगुवाई वाली एनजे ट्राइटन्स (NJ Tritons) में खेलते हुए नजर आएंगे.

ऐसा रहा रोजर बिन्नी का करियर

Stuart Binny

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इसी साल उन्हें ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. इस प्रारूप में 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला.

रोजर बिन्नी ने 6 टेस्ट मैचे खेले. जिसमें 1 अर्धशतक की मदद से 195 रन बनाए जबकि 3 विकेट भी अपने नाम किए. वहीं वनडे में 14 मैच खेलने का मौका मिला. इस दौरान बल्ले से 230 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट चटकाए.

यहां देखें NJ Tritons का पूरा स्क्वाड

publive-image

यह भी पढ़ेफैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में पक्की हुई तिलक वर्मा की जगह, इस तूफानी बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस!

bcci stuart binny Roger Binny