'इधर-उधर घूम रहे हैं बस..', भारत में इंग्लैंड की हार के बाद हुई किरकरी, तो BCCI अध्यक्ष ने बेन स्टोक्स पर दिया विवादित बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bcci president roger binny praised rohit sharma and criticized ben stokes captaincy

Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. बैज बॉल क्रिकेट में विश्वास रखने वाली इंग्लैंड की परफॉर्मेंस भारतीय सरजमीं पर बेहद साधारण रही है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार 3 टेस्ट गंवा दिए.

भारत ने 5 मैचों की श्रंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट  में रोहित शर्मा एंड कंपनी मजूबत पकड़ बना ली है. भारतीय खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन कर रहे उस हिसाब से इग्लैंड को आखिरी टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पड़ सकता है. इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन के लिए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ा बयान दे दिया है.

BCCI अध्यक्ष ने Ben Stokes को लगाई फटकार

roger binny BCCI President Roger Binny

भारत आने से पहले इंग्लैंड की ओर से आवाजे आ रही थी कि इंग्लिश टीम भारत में जाकर भारत को बैजबॉल क्रिकेट से हराने की पूरी कोशिश करेंगी. बात यहां तक नहीं रूकी . पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने यहां तक भविष्यवाणी कर डाली थी कि इंग्लैंड भारत को 5-0 से हरा सकता है. लेकिन, जब इंग्लैंड की टीम भारतीय मैदानों पर क्रिकेट खेलने उतरी. जिसकी हकीकत सबसे सामने है.

कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) लगातार 3 टेस्ट हारने के बादअपनी इज्जत बचानी भारी पड़ रही है. वहीं इंग्लैंड की इस दुर्गति के लिए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने बेन स्टोक्स की आक्रमाक कैप्टेंसी को दोषी ठहराया है. उन्होंने PTI से बात करते हुए कहा,

''बेन स्टोक्स की कप्तानी में अब तक वह अधिक आक्रामक रहे हैं. मुझे लगता है कि कुछ टेस्ट मैचों में उनकी हार का कारण यही है. मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय स्पिर्स का सामना करना और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करना, न कि इतना आक्रामक होना और इधर-उधर घूमना.''

रोहित शर्मा की कप्तानी के बांधे तारीफों के पुल

publive-image Rohit Sharma

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गलतियां उजागर करने के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की. अब तक हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार कप्तानी की है. उन्होंने किसी भी टेस्ट में बैजबॉल क्रिकेट को हावी नहीं होने दिया. उन्होंने इस अप्रोच के लिए खास प्लानिंग बनाई थी जिसमें वो सफल भी रहे. जिसका नतीजा यह हुआ कि इंग्लैंड ने सीरीज गंवा दी है. वहीं BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने भारतीय कप्तान की तारीफ करते हुए कहा,

''रोहित ने रणनीतिक कौशल दिखाया. उसे पता था कि उसे क्या करना है और उसने अपने गेंदबाजों से वह कराया.''

यह भी पढ़े: “तेरा गला काट दूंगा”, युवराज सिंह को इस खिलाड़ी ने दी जान से मारने की धमकी, खुद यूवी ने खुलासा कर मचाई सनसनी

bcci team india ben stokes England Cricket Team Ind vs Eng Roger Binny