अब IPL से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों की नहीं खैर, BCCI BCCI उठाएगा सख्त कदम

author-image
Rahil Sayed
New Update
Jason Roy-IPL

IPL: दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ T20 लीग यानी आईपीएल का आगाज़ हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेल रही हैं. जिसके चलते आईपीएल 2022 और ज़्यादा रोचक हो गया है. इस बार आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन भी किया गया था. जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी और उनको अपनी टीम में शामिल भी किया था. लेकिन आईपीएल (IPL) से पहले ही कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसको लेकर फ्रेंचाइजियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ऐसे में अब बीसीसीआई इस मामले को लेकर एक बड़ा कदम उठाने वाला है.

BCCI उठाएगा बड़ा कदम

BCCI-IPL

आपको बता दें कि हर साल ऑक्शन में टीम काफी रणनीतियों के साथ और काफी कैल्क्युलेशन के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाती है और उसी हिसाब से अपना टीम कॉम्बिनेशन भी तैयार करती है. लेकिन खिलाड़ी छोटी-छोटी चीज़ों की वजह से आईपीएल (IPL) से अपना नाम वापसी ले लेते हैं, जिससे फ्रेंचाजियों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में अब बीसीसीआई ऐसे चीज़ों पर रोक लगाना चाहती है जिसमें खिलाड़ी बेवजह अपना नाम वापस ले लेते हैं. बीसीसीआई उन खिलाड़ियों पर कार्रवाही करने के नियमों पर विचार-विमर्श कर रहा है जो बिना किसी बात के आईपीएल (IPL) खेलने नहीं आते हैं. हाल ही में इस मामले पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भी बात हुई थी, जिसमें जीसी ने कहा,

"हम फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबंध हैं सभी फ्रेंचाइजी काफी प्लानिंग करने के बाद खिलाड़ियों पर बोली लगाती हैं, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी छोट-छोटे कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस लेता है तो उनकी कैल्क्युलेशन खराब हो जाती है."

प्लयेर्स के आईपीएल खेलने पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

Alex Hales-IPL

सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा गया है कि,

ऐसी कोई नीति नहीं होगी जिसके तहत आईपीएल से नाम वापस लेने वाले सभी प्लेयर्स को निश्चित समय के लिए टूर्नामेंट में आने से रोका जाएगा.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,

"कार्रवाई करने से पहले हर मामले पर रिसर्च की जाएगी ताकि पता चल सके की प्लेयर ने जो रीज़न दिया है वह वास्तविकता है या नहीं."

हालांकि अधिकतर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) इंजरी के चलते या अपने देश के लिए खेलने के लिए मिस करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा भी देखा गया है कि खिलाड़ी छोटे-छोटे रीज़न की वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लेते हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जेसन रॉय. जिनको गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन उन्होंने बायो बबल फटीग और अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का रीज़न देकर आईपीएल से नाम वापस ले लिया.

bcci ipl INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2022