IPL 2022: BCCI आगामी सीजन को लेकर कर रही है बड़ा प्लान, 2011 के फॉर्मूले को अपना सकता है बोर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-IPL 2022

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत होने में सिर्फ कुछ ही बाकी है. लेकिन उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने 15वें संस्करण में दो नई टीमों को जोड़ने की चर्चा शुरू कर दी है. बोर्ड ने आईपीएल 2022 में टीम खरीदने के लिए मंगलवार को बोली आमंत्रित की और इसके लिए 'निविदा आमंत्रण 5 अक्टूबर तक खरीदा जा सकेगा. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....

94 मैच के लिए नहीं उपलब्ध है विंडो

BCCI

दरअसल भारतीय बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमों के लिए 2000 करोड़ रुपये का बेस प्राइस भी रखा है. अब जब दो नई टीमें आईपीएल 2022 का हिस्सा बन रही हैं तो मैचों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. यानी आगामी साल से इस टूर्नामेंट में कुल 94 मैच खेले जाएंगे. लेकिन, इस बीच बोर्ड के लिए चिंता का भी विषय है. क्योंकि 94 मैच होने की वजह से इसकी मेजबानी के लिए बीसीसीआई को विंडो मिलने में दिक्कत हो रही है.

ऐसे में अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, भारतीय बोर्ड आईपीएल 2011 में इस्तेमाल किए गए फॉर्मूले को अपना सकती है. उस दौरान पहली बार इस लीग में एकमात्र बार 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि, हमारे पास घर और बाहर का प्रारूप नहीं हो सकता है. क्योंकि 94 मैच के लिए कोई विंडो उपलब्ध नहीं है.

2011 के फॉर्मेूले को अपना सकता है BCCI

publive-image

IPL 2022 नए फॉर्मेट में खेला जाएगा. क्योंकि अगर मौजूदा फॉर्मेट के हिसाब से अगले साल टूर्नामेंट खेला गया तो प्लेऑफ समेत कुल 94 मैच होंगे. लेकिन, आईपीएल साल 2011 की तर्ज पर हुआ तो उस वक्त 10 टीमें खेली थी और 5-5 टीमों के 2 ग्रुप बनाए गए थे. टीमें अपने ग्रुप की अन्य 4 टीमों के साथ अपने घर पर और बाहर मैच खेलती हैं. 2011 में इसी आधार पर टूर्नामेंट आयोजित हुआ था और कुल 70 लीग और 4 प्लेऑफ मैच आयोजित हुए थे. हालांकि बिजी शेड्यूल की वजह से आगामी सीजन में कुल 74 मैच हो होंगे.

74 मैच के फॉर्मेट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी. हर टीम लीग स्टेज पर 14 मैच खेलेंगी. इसमें 4-4 मैच अपने ग्रुप में होम-अवे तर्ज पर अपने ग्रुप की टीमों के साथ खेले जाएंगे. इसके अलावा दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ होम-अवे मैच होंगे. बाकी के चार मैच दूसरे ग्रुप की बची हुई टीमों के साथ होम या अवे तर्ज पर होगा. इसका चयन रेन्डम आधार पर किया जाएगा.

नई टीमों के लिए ये शहर हैं सबसे आगे

publive-image

BCCI की ओर से निकाले गए टेंडर के लिए नई टीमों के लिए जो नाम सामने आ रहे हैं, उसमें लखनऊ, कानपुर, अहदाबाद, पुणे जैसे शहर शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पहली पसंद हो सकते हैं. क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता काफी ज्यादा है.

बीसीसीआई आईपीएल 2021