BCCI का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जय शाह, बिना एक भी मैच खेले इस खिलाड़ी पर लुटाई 7 करोड़ की मोटी रकम
Published - 02 Jul 2023, 07:42 AM
Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने करीब दो महीने पहले 2023-24 के लिए पुरुष खिलाड़ियों की नई केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की थी। जिसमें कई खिलाड़ियों को जगह मिली तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका पत्ता कट गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा है। इस बीच बोर्ड ने टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, इसमें एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जो लगभग नौ महीने से क्रिकेट से दूर है।
BCCI इस खिलाड़ी पर लुटा रही है जमकर पैसा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Jasprit-Bumrah-9-1024x512.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार पिछले साल सितंबर में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। लेकिन एशिया कप 2022 के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें क्रिकेट मैदान से दूरी बनानी पड़ी। इसके बाद उनकी वापसी की महज खबरें आईं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के साथ हुई वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया। मगर, कुछ दिनों बाद उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया।
जसप्रीत बुमराह पर BCCI लुटा रही है करोड़ों रुपए
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Jasprit-Bumrah-10-1024x512.jpg)
लगभग नौ महीनों से जसप्रीत बुमराह को एक्शन में नहीं देखा गया है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सात करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने जसप्रीत बुमराह को सालाना कान्ट्रैक्ट लिस्ट की A+ केटेगरी में जगह दी है। इस वर्ग के खिलाड़ियों को बोर्ड सलाना 7 करोड़ रुपए देगा। बीसीसीआई के इस फैसले ने फैंस के दिलों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके चलते बीसीसीआई सचिव जय शाह को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है।
वर्ल्ड कप से कर सकते हैं Jasprit Bumrah वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Jasprit-Bumrah-5-1024x512.jpg)
गौरतलब यह है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहेब से गुजर रहे हैं। पीठ की सर्जरी सफल हो जाने के बाद वह वापिस फ़ॉर्म में आने की कोशिश में हैं। हालांकि, अभी तक वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। लेकिन हाल ही में आई खबरों के मुताबिक विश्व कप 2023 में जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे। इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर