दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीई ने खेल प्रेमियों को दिया यह नायाब तोहफा

Published - 10 Sep 2019, 04:16 PM

खिलाड़ी

बीसीसीआई क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. जिसके कारण अब वो कुछ बड़े कदम उठा रही है. भारत में ही कुछ इलाके ऐसे हैं जहाँ पर लोगो को क्रिकेट देखने को नहीं मिल पाता है. जिन क्रिकेट को पहुँचने के लिए बीसीसीआई ने आल इंडिया रेडियो के साथ एक बड़ा करार किया है.

अब भारत के सभी मैच को रेडियो पर सुन पाएंगे

जहाँ पर अभी तक क्रिकेट लोग नहीं देख पा रहे हैं उनके लिए बीसीसीआई अब एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. जिसके अंतर्गत बीसीसीआई ने अपने मैचों के रेडियो पर प्रसारण के लिए आल इंडिया रेडियो के साथ करार किया है. जिसके अंतर्गत भारतीय टीम के सभी मैच और घरेलू क्रिकेट के सभी मैचों का प्रसारण अब रेडियो पर भी कराया जायेगा.

जिसके कारण अब लाखोँ क्रिकेट फैन्स तक उनका पसंदीदा खेल आसानी से पहुँच जायेगा. बीसीसीआई ने इस नए योजना की घोषणा मंगलवार को की है. गांव के लोगो को बीसीसीआई का ये कदम बहुत पसंद किया जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे से बीसीसीआई करेगी इसकी शुरुआत

बीसीसीआई

इस नए बीसीसीआई के योजना की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से होगी. जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का सामना भी करना है.

घरेलू क्रिकेट के सभी बड़े टूनामेंट का प्रसारण अब रेडियो पर किया जायेगा. जिसकी शुरुआत जल्द ही शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी से की जाएगी. उसके बाद रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और सैयद अली मुश्ताक़ ट्रॉफी का प्रसारण भी कराया जायेगा.

अब दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी कर रही है भारतीय टीम

वेस्टइंडीज दौरे पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. इस सीरीज में उन्हें 3 टी20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टीम में मात्र एक बदलाव किया है. अब भुवनेश्वर कुमार की जगह हार्दिक पंड्या की वापसी कराई गयी है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम