विश्व कप में मिली शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma लेंगे संन्यास! BCCI ने खुद दी बड़ी अपडेट
Published - 11 Nov 2022, 12:56 PM

Table of Contents
टी20 विश्व कप में कल यानि गुरूवार को भारत का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया। इग्लैंड से मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया भारत के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं इसी के साथ भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास लेने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।
Virat Kohli और रोहित की होगी छुट्टी
टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 करियर को लेकर उनके सिर पर तलवार लटक रही है। पीटीआई की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई इस फैसले को विराट कोहली और रोहित शर्मा पर छोड़ देना चाहते हैं कि वो टी20 प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहते हैं या नहीं।
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी कर चुके हैं लेकिन, उनके क्रिकेट करियर पर अभी भी तलवार लटक रही है। इतना ही नहीं काफी समय से हिटमैन और किंग कोहली के टी20 फॉर्मट से संन्यास लेने की खबरें भी सुर्खियों में है। अब जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप गंवा दिया है तो इस पर भारतीय बोर्ड के अंदर से बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है।
The BCCI will leave it to Virat Kohli and Rohit Sharma on whether they want to continue playing the T20i format or not. (Reported by PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2022
युवा खिलाडियों को बीसीसीआई दे सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट को जीवित रखने के लिए और बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के लिए बीसीसीआई भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। साथ ही साथ उन्हें देश-विदेश में ज्यादा से ज्यादा अनुभव कराना भी चाहती है। वहीं कुछ समय पहले ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही थी कि टीम इंडिया के नए कप्तान के तौर पर युवा हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में अब जब टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा है तो अब भारतीय दिग्गजों ने भी उन्हें अगला कप्तान घोषित करने पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं।
Virat Kohli टी20 क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने अपनी लय में वापसी कर ली है। पूरे टी20 विश्व कप में कोहली अपने बल्ले से लगातार रन बनाते हुए नजर आए। उन्होंने टीम इंडिया का मुश्किल वक्त में साथ दिया और जीत भी दिलाई।
वहीं कोहली इस साल टी20 प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। बीसीसीआई पहले ही कह चुकी है कि हम चाहते हैं कि वो अपनी एनर्जी को बड़े प्रारूपों के लिए बचा कर रखें। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि ये फैसला हम कोहली (Virat Kohli) पर ही छोड़ देते हैं। और उन्होंने ये भी कहा था कि हम विश्व कप खत्म होने के बाद विराट कोहली से इस बारे में बातचीत करेंगे।