पहले ODI की प्लेइंग-XI में आखिर क्यों नहीं मिला विराट को मौका? BCCI ने खुद दी सफाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli and Arshdeep Singh were not considered for selection for the first ODI against England-BCCI

Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मुकाबले को रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया. मुकाबले के आगाज से पहले हिटमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब प्लेइंग इलेवन का खुलासा हुआ तो उसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम मौजूद नहीं था.

पहले तो इसके पीछे की कई अलग-अलग वजह सामने आई और कई दावे किए गए. लेकिन, इससे पहले कि इसका कुछ और मतलब निकाला जाता बीसीसीआई ने खुद एक ट्वीट करते हुए विराट (Virat Kohli) और अर्शदीप की हेल्थ को लेकर एक नई अपडेट साझा की.

खुद बीसीसीआई ने पहले वनडे में Virat Kohli के न खेलने की वजह का किया खुलासा

सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बढ़ती गलतफहमियों को देखते हुए बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा,

''विराट कोहली और अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए चयन के लिए नहीं चुना गया था. विराट को ग्रोइन की समस्या है जबकि अर्शदीप के पेट में खिंचाव है. ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.''

उम्मीद है कि बोर्ड की ओर से दी गई इस अपडेट के बाद लोगों के मन में चल रहे सवाल और उलझने दूर हो गई होंगी. लेकिन, इस समय पूर्व कप्तान (Virat Kohli) जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए हर किसी की चिंता जायज है. यही कारण है कि जैसे ही कोहली प्लेइंग 11 से ड्रॉप होते हैं लोगों को यही लगता है कि इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म होगी.

कप्तान रोहित शर्मा ने Virat Kohli को लेकर दी थी ये अपडेट

 Rohit Sharma on virat kohli

दरअसल टॉस जीतने के बाद बातचीत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि,

''हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच पर घास है और साथ ही बादल छाए हुए हैं. सूरज कुछ देर में निकलेगा. हम अपने सामने लक्ष्य देखना चाहते हैं. शमी और बुमराह गेंद को स्विंग कर सकते हैं. शुरूआत में विकेट लेना जरूरी है, जिससे स्कोर पर लगाम लगाई जा सके. हम विदेशों में खेलने के महत्व को जानते हैं.

हम भारत के बाहर अच्छा करना चाहते हैं. आज कुछ अलग नहीं है. हमारे पास 5 बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर हैं. कोहली ये गेम नहीं खेल रहे हैं. नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे.''

पहले ODI मैच के लिए ऐसी थी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

Team India Playing XI for 1st ODI

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

Virat Kohli bcci Rohit Sharma Arshdeep Singh ENG vs IND 1st ODI