वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टीम इंडिया के कप्तान, खुद BCCI के अधिकारी ने खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rohit Sharma will no longer be the captain of Team India after the World Cup 2022

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेल रही है। वहीं भारत ने 3 मुकाबलों में से 2 में जीत हासिल की है। मैन इन ब्लू इस साल विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है। वहीं धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बीसीसीआई ने चौंकाने वाला प्लान भी बनाया है। इस बारे में खुद बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा कर फैंस के बीच सनसनी मचा दी है। क्या है हिटमैन की कप्तानी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आने वाला प्लान आइये जानते हैं।

 Rohit Sharma से छीनी जाएगी कप्तानी

Rohit Sharma after loss against south africa We need to keep our head high and learn from this match - हार के बाद बल्लेबाजों और फील्डर्स पर बरसे कप्तान रोहित शर्मा, कहा-

भारत अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए आज यानि बुधवार को एडिलेड के एडिलेड ओवल के मैदान में उतरेगा। सेमीफाइनल के लिहाज से भारत का ये मुकाबले बेहद अहम माना जा रहा है। यदि भारत ये मुकाबला हार जाता है तो उसकी आगे की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएंगी। टी20 विश्व कप का अंतिम मुकाबला 13 नंवबर को खेला जाना है। विश्व कप के तुरंत बाद बीसीसीआई भारतीय टीम की टी20 की कमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को दे सकती है।

इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “वर्तमान समय के सभी प्रारूपो में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। बीसीसीआई के प्लान के मुतीबिक, लोकेश राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को 2023 वनडे विश्व कप के बाद कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है।”

कोहली की भी हो सकती है छुट्टी

Virat Kohli Hotel Room: विराट कोहली मामले में होटल का एक्शन, कॉन्ट्रैक्टर को हटाया गया, जारी की सफाई - Virat Kohli Hotel Room video leak hotel Crown apologises Kohli slams appalling invasion

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी बीसीसीआई ने एक प्लान बनाया है। जिसमे बसीसीआई ने विराट कोहली को वनड़े और टेस्ट क्रिकेट में फोकस रखने के लिए कहा है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है कि कोहली को जरूरत के हिसाब से बड़े टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा। वहीं उन्होंने एक बयान में ये भी कहा कि वो अपनी एनर्जी को वनड़े और टेस्ट के लिए बचा के रखे। ताकि बडे मुकाबले में तरोताजा रह सके। टी20 विश्व कप के तुरंत बाद, चयनकर्ता और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी रोहित (Rohit Sharma) और कोहली के साथ इस मामले में चर्चा भी करेंगे।

बसीसीआई कोहली और रोहित को करना चाहती है किनारा

Virat Kohli Vs Rohit Sharma: रोहित-कोहली के बीच क्या सब सही, साथ बैठाकर करनी होगी बात? चीफ सेलेक्टर ने बताया - Rohit Sharma Vs Virat Kohli Fight Chief Selector Chetan Sharma BCCI

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी की तरफ से रिपोर्ट में लिखा गया है कि, 'ऐसा नहीं है कि रोहित (Rohit Sharma) और कोहली को एक प्रारूप छोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा लेकिन उन्हें ये समझना होगा कि वो 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं। ये दोनों भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्हें बड़ी श्रृंख्ला और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगातार मौके देने और साथ ही रेस्ट की जरूरत है। एक कप्तान को कई बार रोटेट नहीं किया जा सकता है। क्योंकि टी20 प्रारूप को लेकर वह फोकस में नहीं होंगे। इसीलिए हमें रोहित को धीरे-धीरे अपने प्लान से बाहर करना होगा, जब हार्दिक पाड्या, केएल राहुल या ऋषभ पंत जैसा अनुभवी खिलाड़ी वर्कलोड संभालने के लिए तैयार हो'।

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma T20 World Cup