IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होगी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज? BCCI ने तोड़ी चुप्पी

Published - 30 Dec 2022, 09:28 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:45 AM

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होगी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज? BCCI ने तोड़ी...

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार 2012 में भारतीय सरजमीं पर खेली गई थी। इसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी के बड़े टूनामेंट में ही आमने-सामने एक-एक हाथ करते हुए दिखीं। हाल ही में टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए यादगार मैच की अगुवाई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने की थी। इस मैच की कामयाबी को देखकर MCC के अधिकारियों ने ऑस्ट्रलियाई बोर्ड से दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला करवाने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर बीसीसीआई ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बीसीसीआई ने दिया बड़ा बयान

India-Pakistan Test Match At The MCG? MCC And Victoria Government Inquire About Hosting India-Pakistan Test.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप में खेले गए यादगार महामुकाबले को दुनियाभर के खेल प्रेमियों ने देखा था। इस मैच की मेजबानी MCC के मैदान ने की थी। इस मैच को देखने के लिए 90,293 दर्शक स्टेडिम में पहुंचे थे। एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने खुलासा किया था कि क्लब और साथ ही विक्टोरिया सरकार ने न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट की मेजबानी के बारे में सीए से पूछताछ की थी। इसी बीच बीसीसीआई ने इस सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि दोनो देशो के बीच टेस्ट सीरीज नहीं देखने को मिलेगी। बीसीसीआई के सूत्र ने एएनआई से कहा कि,

"भविष्य में या किसी भी देश में भारत और पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है, अगर किसी की ऐसी इच्छा है तो इसे अपने तक ही रखें।"

2007 से नहीं हुई भारत-पाक के बीच टेस्ट सीरीज

India vs Pakistan Test Match To Be Played In Australia: Reports

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसके बाद फैंस को एक लंबे समय से दोनो देशो के बीच टेस्ट श्रृंखला देखने को नहीं मिली है। भारत और पाक की टीमें अक्सर आईसीसी के टूनार्मेंट में ही आमने सामने नजर आती है। साल 2022 में भारत और पाक के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए है। इसमें से 2 मैचो में भारत ने जीत हासिल की है तो 1 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही। टी20 विश्व 2022 में भारत ने पाक टीम पर यादगार जीत दर्ज की थी।

यह भी पढें: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए थी उपकप्तानी, नंबर-2 का सूर्या से भी तेज दौड़ता है दिमाग

Tagged:

IND vs PAK भारतीय क्रिकेट टीम bcci icc Cricket Of Australia