Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर अपनी राय साझा की है. दरअसल भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद करोड़ों भारतीयों का चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
वहीं अब अगले साल 2024 में टी20I विश्व कप (T20I World Cup 2024) वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. मगर उससे पहले कप्तान को लेकर घमासान मचा हुआ है. हर कोई यह जानने के लिए काफी उत्साहित की इस टूर्नामेंट में कैप्टेन कौन होगा? वहीं इस मामले पर आकाश चौपड़ा Aakash Chopra) ने सोश मीडिया पर अपना मत रखा है.
क्या BCCI अधिकारी कर रहे हैं रोहित शर्मा की खुशामद?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के नियमित कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंची. WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. रोहित की कप्तानी के आकंड़े शानदार है. इस बात में कोई संकोच नहीं है.
रोहित की कैंप्टेंसी की बात करें को विनिंग रेसू 74.28 फीसद जो अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सभी कप्तानों से बहुत ज्यादा है. रोहित शर्मा ने अभी तीनों प्रारुपों में कुल 105 में कप्तानी की है. जिसमें उन्हें 78 मैचों में जीत मिली. जबकि सिर्फ 24 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि टी20I विश्व कप (T20I World Cup 2024) में कप्तान कौन होगा?
रोहित शर्मा विश्व कप में मिली हार से काफी निराश है. वह इस हार से अंदर टूट चुके हैं. क्योंकि उनके पास अपने घर में चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था. मगर ऐसा नहीं हो सका. BCCI टी20I विश्व कप 2024 में कप्तानी की गुत्थी को सुलझाने में लग गई है. न्यूज 18 ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, ''बीसीसीआई अधिकारी रोहित शर्मा को टी20ई में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए मनाना चाहेंगे''. वहीं इस ट्वीट पर आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी राय सांझा की.
Aakash Chopra ने रोहित की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह बड़ी बेबाकी से क्रिकेट पर अपनी बात रखते हैं. फैंस उनके विचारों और राय को जानने के लिए काफी उत्साहित भी रहते हैं. बीसीसीई के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 में कप्तानी के लिए मनाने वाली बात पर आकाश चौपड़ा Aakash Chopra) ने लिखा,
''मुझे नहीं लगता कि रोहित ने कभी भी किसी भी प्रारूप में भारत का नेतृत्व नहीं करने की इच्छा व्यक्त की है. सुधार करने पर ख़ुशी है...अगर मुझसे कुछ छूट गया है तो. उसे किसी ऐसी चीज़ के लिए आश्वस्त होने की आवश्यकता क्यों है जिसके लिए उसने कभी मना नहीं किया है?
वास्तव में, पिछले टी20 विश्व कप के बाद से किसी ने यह नहीं बताया कि रोहित-विराट भारत द्वारा खेले गए किसी भी टी20 सीरीज का हिस्सा क्यों नहीं थे ? यह एक रहस्य है. किसी ने भी इसे सुलझाने की कोशिश नहीं की है.''
I don’t think Rohit has ever expressed his desire not to lead India in any format.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 30, 2023
Happy to be corrected…if I have missed anything 🙏🏽
So, why does he need to be convinced for something that he’s never said NO to??
In fact, since the last T20 World Cup…nobody has mentioned… https://t.co/wHTuE2sult