IPL से पहले ईशान किशन को BCCI ने दिया एक और झटका, नहीं मानी ये शर्त तो बर्बाद हो जाएगा करियर
Published - 14 Feb 2024, 05:07 AM

Table of Contents
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए दिन-ब-दिन मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके मनमाने रवैये को देखते हुए बोर्ड बड़ा कदम उठाने का फैसला करने जा रहा है। इसी क्रम में अब बीसीसीआई ने ईशान किशन के सामने आईपीएल खेलने के लिए बड़ी शर्त रखी है। धनाढ्य इडियन टी20 लीग में खेलने के लिए उन्हें भारतीय बोर्ड द्वारा तय किए गए मानदंडों पर खरा उतरना होगा। आइए जानते हैं क्या है बीसीसीआई की वो कंडीशन, जिसे पूरा करके वह (Ishan Kishan) आईपीएल 2024 का हिस्सा बन सकते हैं!
Ishan Kishan को IPL खेलने के लिए पूरी करनी होगी BCCI की शर्त
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बतचीत करते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड ने उन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं लेकिन आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं। इस कड़ी में सबसे आगे नाम ईशान किशन का है।
क्योंकि नवंबर के बाद से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है। राष्ट्रीय टीम से दूर रहने के बावजूद वह फिलहाल चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में नहीं खेल रहे हैं। इसलिए अब बीसीसीआई ने ईशान किशन को इसमें भाग लेने की चेतावनी दी है। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारियों ने पहले ही युवा बल्लेबाज (Ishan Kishan) को रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए आखिरी ग्रुप लीग मैच खेलने का निर्देश दे दिया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
BCCI लेने वाला है बड़ा फैसला!
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि बोर्ड खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी के तीन-चार मैच में खेलना अनिवार्य कर सकता है। उन्होंने कहा,
"बीसीसीआई के नीति निर्धारक इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं की कुछ खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते हैं। अगर वह भारतीय टीम से बाहर हैं तो वह मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के कुछ मैच में खेलकर उसके बाद प्रथम श्रेणी सत्र के दौरान अपनी राज्य की टीम से नहीं जुड़ते हैं। खिलाड़ियों को ऐसा करने से रोकने के लिए बोर्ड रणजी ट्रॉफी के तीन-चार मैच में खेलना अनिवार्य कर सकता है।"
'वह आईपीएल नहीं खेल सकता है'
अधिकारी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल सकते हैं जो खिलाड़ी फिट होने के बावजूद लाल गेंद क्रिकेट को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। अधिकारी ने खुलासा किया,
"अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो वह आईपीएल में नहीं खेल सकता है और यहां तक कि अगर उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया तो वह आईपीएल नीलामी में भाग नहीं ले सकते हैं। राज्य इकाइयों का मानना है कि बीसीसीआई को इस संबंध में कुछ कड़े नियम बनाने चाहिए ताकि युवा खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी को हेय दृष्टि से ना देखें।"
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीसीसीआई से यात्रा से जुड़ी थकान के कारण ब्रेक मांगा और स्वदेश लौट आए। हालांकि, इस बीच वह पार्टी और टीवी शो में भाग लेते दिखाई दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन के इस रवैया से बीसीसीआई बिल्कुल खुश नहीं हुआ और उन्होंने सजा के तौर पर युवा बल्लेबाज को अफगानिस्तान टी20 में ड्रॉप कर दिया गया।
इसके बाद भी उनकी हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ। हाल ही में वह मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में अभ्यास करते नजर आए। तब से ही यह खबरें आ रही है कि बीसीसीआई उन फिट खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेगा जो टीम इंडिया से बाहर होकर भी घरेलू टूर्नामेंट्स को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर