टीम इंडिया के नए चयनकर्ताओं का BCCI ने किया अधिकारिक ऐलान, इन 5 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

Published - 28 Sep 2025, 05:22 PM | Updated - 28 Sep 2025, 05:23 PM

Team India

Team India: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 41 साल के एशिया कप इतिहास में यह पहला मौका है जब विश्व की दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी महा-मुकाबले में आपस में भिड़ने वाली हैं।

लेकिन, उससे पहले ही बीसीसीआई की चयन समिति में काफी फेरबदल देखने को मिला है। फाइनल मुकाबले से पहले चयन समिति में पांच दिग्गजों की एंट्री हुई है, जिसमें पांच भारतीय (Team India) खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं, मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बार फिर बीसीसीआई ने अजीत अगरकर पर भरोसा जताया है।

अजीत अगरकर बने Team India के मुख्य चयनकर्ता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को एक बार फिर सीनियर मेंस टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया है। अगरकर को साल 2023 में पहली बार चीफ सेलेक्टर बनाया गया था।

जबकि उन्हें एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया गया था। जबकि अब उनके अंडर पहली बार पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी शामिल किया है।

आरपी-ओझा को मिली पहली बार जगह

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप (आरपी सिंह) सिंह और प्रज्ञान ओझा को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति में जगह मिली है। आरपी सिंह ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण किया था।

इसके बाद से उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 40, 69 और 15 विकेट झटके हैं। साथ ही आरपी सिंह साल 2007 आईसीसी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

वहीं, प्रज्ञान ओझा ने भारत (Team India) के लिए साल 2009 से 2013 के बीच 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20आई मैच खेले थे। ओझा ने इस दौरान टेस्ट में 113 विकेट, वनडे में 21 और टी20आई में 10 बल्लेबाजों का शिकार किया था।

BCCI के नए अध्यक्ष का हुआ ऐलान, सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

इन दिग्गजों को भी मिली जगह

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा के अलावा चयन समिति में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा, बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भी जगह मिली है। शिव सुंदर दास ने भारत (Team India) के लिए 2000 से 2002 के बीच 23 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1326 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके बल्ले से 39 रन निकले हैं। वहीं, अजय रात्रा ने 6 टेस्ट में 163 रन और 12 वनडे मैचों में 90 रन बनाए हैं। हालांकि, यह दोनों पहले भी चयन समिति के हिस्सा रह चुके हैं।

मिथुन मन्हास बने अध्यक्ष

पूर्व विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी को 70 साल की उम्र पार करने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद काफी समय तक यह पद रिक्त था, लेकिन अब बीसीसीआई ने दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष बनाया है।

28 सितंबर को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (AGM) के खत्म होने के बाद ये फैसला लिया गया। मिथुन निर्विरोध चुने गए, और सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी के बाद इस पद पर चुने जाने वाले लगातार तीसरे क्रिकेटर बन गए। बता दें कि, मिथुन ने दिल्ली के लिए 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जबकि विराट कोहली ने मिथुन की कप्तानी में अपना फर्स्ट क्लास मैच साल 2006 में खेला था।

कौन है मिथुन मन्हास? जिन्हें मिली रोजर बिन्नी की सौंपी गई गद्दी, जानिए दिग्गज के बारे में सबकुछ

Tagged:

team india Ajit Agarkar PRAGYAN OJHA Shiv Sundar Das R. P. Singh
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साल 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम का।

अजय रात्रा और शिव सुंदर दास।