मोहम्मद सिराज ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, वेस्टइंडीज दौरे के साथ अब इन टूर्नामेंट से भी हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI officially announced Mohammed Siraj out of ODI series against West Indies

Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार श्याम 7 बजे बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चोट के चलते भारत लौट गए हैं। इस बात की जानकारी BCCI ने खुद शेयर की है। अब इस खबर के सामने आने क बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आने वाले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही बड़े टूर्नामेंट्स से भी बाहर हो सकते हैं।

Mohammed Siraj वनडे सीरीज से हुए बाहर

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

दरसअल बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की अनुपस्थिति के संबंध में एक अपडेट जारी किया है। दरसअल दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद सिराज ने कथित तौर पर टखने में दर्द की शिकायत की थी। इसके चलते एहतियात के तौर पर, वह अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, केएस भरत और नवदीप सैनी जैसे अन्य रेड-बॉल सदस्यों के साथ भारत के लिए रवाना हो गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए BCCI ने बयान जारी किया है।

BCCI ने तेज गेंदबाज की इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

BCCI ने बयान जारी कहा

"वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम इंडिया की वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द है और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। टीम को 27 जुलाई, 2023 को बारबाडोस में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए किसी रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की गई है।"

आपको बता दें कि BCCI टीम इंडिया में मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के साथ कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है। 2023 एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के साथ प्रबंधन उम्मीद कर रहा होगा कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जल्द से जल्द पूरी फिटनेस पर लौट आएं। हालांकि अगर वह उस टाइम तक फिट नहीं होते है तो ये टीम इंडिया के लिए काफी मुसीबत खड़ी कर सकता है। वो भी ऐसे समय में जब टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की चोट से परेशान हो।

मोहम्मद सिराज ने इस साल शानदार खेल दिखाया

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर इस साल शानदार प्रदर्शन किया। वह वर्तमान मे दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज है। इसके अलावा बता दें कि सिराज टेस्ट श्रृंखला में लाल गेंद से शीर्ष फॉर्म में थे, उन्होंने क्वीन्स ओवल पार्क में ड्रा हुए दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लिए।

इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा भी गया। इसके अलावा अगर सिराज की वासपी की बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में अब उनकी अगली भागीदारी सीधे श्रीलंका में 2023 एशिया कप में होने की संभावना है।

टीम इंडिया की अपडेटेड वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, इन 3 धुरंधरों की अचानक हुई वापसी

bcci Mohammed Siraj WI vs IND