भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सफल कप्तानों में आता है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कई शानदार सीरीज में जीत दिलवाई. लेकिन पिछले साल अचानक विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी से अचानक इस्तीफा दे दिया. कोहली की जगह टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दे दी गयी.
कोहली (Virat Kohli) को कप्तान के पद से हटाते हुए रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त करने की जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी गयी थी. इसके बाद से ही कोहली और सौरव गांगुली के बीच दरार की बातें सामने आई थीं. इस मामले पर लंबे समय बाद BCCI के आधिकारी ने चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा खुलासा किया है.
अपनी कप्तानी पर Virat Kohli ने दिया था ये बयान
ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम को काफी सफलता मिली, जिससे इनकार नहीं किया जा सकता है. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची. भले ही न्यूज़ीलैंड से टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन, ओवरऑल उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को नंबर-1 रैंकिंग पर पहुंचाने की कोशिश में कोई कमी नहीं छोड़ी. हालांकि अचानक वो समय भी आया जब कोहली ने अफ्रीका दौरे पर रहते हुए टेस्ट कप्तानी से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ने के बाद उठे सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) से विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि,
'टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने से पहले मैं (Virat Kohli) बीसीसीआई के पास गया था. मैंने उन्हें समझाया की मेरे कप्तानी छोड़ने के पीछे क्या वजह है. उन्होंने काफी अच्छे से मेरी बातें सुनी. पर मैं बोलूँगा की मुझे कभी यह नहीं कहा गया की आप टी20 कप्तानी मत छोडिये.'
अरुण धूमल ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने अपने इंटरव्यू में कोहली के बारे में काफी बात की. उन्होंने कोहली को एक महान बल्लेबाज़ भी बताया. कोहली को बीसीसीआई का पूरा सपोर्ट होने की भी बात कही लेकिन उन्होंने कोहली की कप्तानी से जुड़े सवाल पर कोहली का साथ ना देते हुए कहा की यह सिर्फ कोहली (Virat Kohli) का निर्णय था और किसी ने इसपर कोई विवादित बयान नहीं दिया. उन्होंने कहा,
'जहाँ तक कोहली की कप्तानी का सवाल है तो मैं यही कही कहूँगा की कोहली (Virat Kohli) के खुद ही कप्तानी से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सोच लिया था की मुझे अब कप्तानी नहीं करनी है. ऐसा हो सकता है की आपके विचार में कप्तानी छोड़ने के सही समय वर्ल्ड कप के बाद का था लेकिन कोहली का नजरिया थोड़ा अलग था. वो कप्तानी छोड़ना चाहते थे और यह पूरा निर्णय उन्हीं का था जिसे हम सबने (बीसीसीआई) बिना कोई सवाल किये मान लिया.'