भारत को 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन फिर बनेंगे टीम इंडिया के हेडकोच! BCCI ने दिया बड़ा ऑफर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Garry Kirsten Reject the BCCI offer to become team india coach again

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच की तलाश में है। इसलिए बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का रुख किया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बीसीसीआई ने इस मुद्दे को लेकर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) बातचीत की और उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में बोर्ड के सामने दो ही बचे हैं, जो इस पद को संभाल सकते हैं।

Gary Kirsten ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को किया इनकार

Gary Kirsten

मौजूदा समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानितकर के कंधों पर है। पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया था। लेकिन अब बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट की खोज में हैं।

इसलिए बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने का अनुरोध किया। लेकिन पूर्व खिलाड़ी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक गैरी कर्स्टन ने आईपीएल में प्रतिबद्धताओं के कारण इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने अपने ही भाई का करियर किया बर्बाद! 32 साल की उम्र में आ गई संन्यास की नौबत

Gary Kirsten के बाद ये है दावेदार

publive-image

रिपोर्ट्स के अनुसार गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने आईपीएल और अन्य लिगस में बिजी शेड्यूल की वजह से बीसीसीआई के इस ऑफर को मना किया। वहीं, अब अमोल मजूमदार, ऋषिकेश कानितकर और इंग्लैंड महिला टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शार्लेट एडवर्ड्स इस पद के दावेदार हैं।

वह महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की कोच थी और इस सीजन टीम चैंपियन बनी थी। इसके अलावा उनकी अगुवाई में इंग्लैंड विश्व कप विजेता भी रह चुकी है। इसलिए, कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्लेट एडवर्ड्स इस जिम्मेदारी को संभाल सकती हैं। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: वनडे विश्व कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, 3 दिग्गज बन सकते हैं हेड कोच, लिस्ट में धोनी का फेवरेट भी शामिल

bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम gary Kirsten