पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट का भविष्य भारत में सौरव गांगुली के निर्णय पर निर्भर करेगा, बीसीसीआई ने सौपी जिम्मेदारी

Published - 01 Aug 2017, 12:56 PM

खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसमें कुछ बदलाव करने के प्रयोग किये थे, जिसमे सबसे बड़ा कोई बदलाव था, तो वो टेस्ट क्रिकेट को वनडे क्रिकेट की तरह दिनरात्रि करने का जिसमे इस दिन और रात के टेस्ट मैच में सबसे पहले जिस चीज में बदलाव किया गया वह था इसके समय में जिसमे टेस्ट मैच का पहला सेशन दोपहर में शुरू होकर रात के समय तक चलता हैं. इसके बाद इस दिनरात्रि के टेस्ट मैच में जो दूसरा बदलाव होना था, वो गेंद के रंग में क्योकि टेस्ट मैच में लाल रंग की गेंद का प्रयोग किया जाता हैं और सफेद कपड़ों में दिन के समय इसे बल्लेबाजों को देखना काफी आसान हो जाता हैं, लेकिन दिनरात्रि के टेस्ट मैच में फ्लड लाइट में लाल रंग की गेंद को बल्लेबाजों को देखना थोड़ी मुश्किल भरा हो सकता हैं, जिसके लिए इस टेस्ट में गुलाबी रंग की गेंद का प्रयोग किया जाने लगा जो कि काफी हद तक अभी सफल रहा हैं.

बीसीसीआई नही ले रही इंटरेस्ट

photo credit : Getty images

जहाँ इस समय ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें अधिक से अधिक पिंक बॉल टेस्ट खेलने पर अधिक ध्यान दे रहीं हैं, तो वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड जिसने पहले तो पिंक बॉल टेस्ट खेलने को लेकर काफी रूचि दिखाई थी, जिसमे पिछली साल दिलीप ट्रॉफी का मैच ग्रेटर नोएडा में पिंक बॉल से ही खेला गया था, लेकिन इसके बाद बोर्ड ने उस मैच में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी से उस पिंक बॉल से मैच खेलने पर उनके अनुभव के बारे बात भी नहीं कि जिससे साफ तौर पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि भारतीय बोर्ड टेस्ट मैच के इस नए प्रयोग पर बिल्कुल भी रूचि नहीं रखता हैं.

पिंक बॉल क्रिकेट शायद भारत के लिए नहीं

photo credit : Getty images

पिंक बॉल क्रिकेट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पिंक बॉल क्रिकेट शायद भारत में होना बेहद मुश्किल हैं, क्योकि यहाँ के अलग हालातों में हमें क्रिकेट खेलना पड़ता हैं जिस कारण भारत में पिंक बॉल क्रिकेट का सफल होना काफी मुश्किल भरा हैं, हाँ लेकिन ये क्रिकेट खेलने वाले कुछ देशों में जरुर काफी सफल हो सकता हैं, और अब भारत में पिंक बॉल क्रिकेट का भविष्य इस समय पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में हैं, क्योकिं वे बीसीसीआई की टेक्नीकल कमेटी के सदस्य हैं और वे यदि सही समझेंगे तो पिंक बॉल क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे.

पिछले सीजन में पिंक बॉल काफी मंगाई थी

photo credit : Getty images

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सीजन में काफी सारी पिंक बॉल के आर्डर दिए थे, लेकिन इस सीजन एक भी आर्डर बोर्ड की तरफ से अभी तक नहीं आया हैं, ऐसा कहना हैं क्रिकेट सामान को बनाने वाली कम्पनी का पिछले साल हमने काफी सारी पिंक बॉल नेशनल क्रिकेट अकेडमी में भेजी थी पर इस साल इसका बिल्कुल ही उलटा हैं और बोर्ड ने अभी तक पिंक बॉल का एक भी आर्डर नहीं दिया हैं. भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल भारत में पिंक बॉल क्रिकेट को लेकर कहा था, कि इसे दोपहर में शुरू करके 8 बजे तक कर देना चाहिए.

photo credit : Getty images