Shreyas Iyer के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस वजह से भयंकर गुस्सा है BCCI
Shreyas Iyer के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस वजह से भयंकर गुस्सा है BCCI

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के सितारे इन दिनों गरदिश में चल रहे हैं। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला शांत चल रहा है। अय्यर जिस तरह से दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इन दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए पहले ही ऐसा माना जा रहा था कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी न के बराबर हो गई है।

अब दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी टीम की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने नया फरमान जारी किया है, जिसमे टेस्ट टीम में उन्हें शामिल न किए जाने की बात कही गई है।

Shreyas Iyer को लेकर BCCI ने क्या कहा?

BCCI अधिकारी ने श्रेयस अय्यर को लेकर टेलीग्राफ से बात करते हुए कहा,

“फिलहाल, श्रेयस के टेस्ट टीम में होने के लिए कोई जगह नहीं है। वो किसे रिप्लेस करेंगे? इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सलेक्शन चिंता का विषय रहा है। वह सेट थे और फिर उन्होंने अचानक यह शॉट खेला। जब आप सेट हैं और फ्लैट ट्रैक पर बैटिंग कर रहे हैं, तो आपको उस मौके का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।”

शॉट सलेक्शन खड़ी करेगा Shreyas Iyer के लिए परेशानी

  • BCCI के अधिकारी ने जो बयान दिया है उससे साफ हो गया है कि बोर्ड बारीकि से उनपर नजर रख रहा है।
  • दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में अय्यर 41 के स्कोर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शम्स मुलानी को पुल करते हुए अपना विकेट थमा बैठे थे।
  • जिसके बाद पुल शॉट के खिलाफ इस खिलाड़ी की कमजोरी एक बार फिर सामने आई। ऐसे में अय्यर इस सीजन में शायद ही भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) में नजर आए।

अय्यर को आखिर कहां हो रही है परेशानी?

  • श्रेयस अय्यर एक दमदार खिलाड़ी हैं। पिछले साल चोटिल होने का बाद से उन्हें फॉर्म से जूझना पड़ रहा है।
  • लेकिन क्या चोट उनके लिए समस्या है या उनका लय में न आने का कारण इसी साल BCCI का उनके खिलाफ लिया गया एक्शन है?
  • दरअसल साल की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने अय्यर पर कार्यवाई करते हुए उन्हें अपनी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। जिसका कारण उनका घरेलू क्रिकेट ना खेलना था।
  • शायद यही दवाब उय्यर पर भारी पड़ गया। पिछले कुछ घरेलू मुकाबलों में जिस तरह वह लगातार खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवां रहे हैं, इसका असर उनपर साफ तौर पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Shreyas Iyer का टेस्ट करियर

  • साल 2021 में भारतीय क्रिकेट के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट खेल लिए हैं।
  • इन मैचों की 24 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बना लिए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दी शर्मनाक हार की धमकी, तो रोहित शर्मा ने किया पलटवार, बोले- मजे लेने दो उन्हें…