भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के लिए 7 सदस्यों का वर्किंग ग्रुप तैयार किया है. जिन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर उससे संबंधित बाकी कामों को भी करना है. इस बीच नए वर्किंग ग्रुप (New Working Group) ने मिलकर एक बड़ा फैसला किया है कि, जो बोर्ड को भी झटका दे सकता है. क्या इससे जुड़ी पूरी खबर, जानिएहमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...
सभी आयु वर्गों को मुआवजा देने पर अड़े वर्किंग ग्रुप के सदस्य
दरअसल नए ग्रुप का हिस्सा बने सौराष्ट्र के जयदेव शाह (Jaidev Shah) का मानना है कि, केवल रणजी खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि सभी आयु वर्ग के क्रिकेटरों को बीते सत्र में मैच ना होने का मुआवजा दिया जाना चाहिए. इस बारे में पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि, खिलाड़ियों को किस तरह से मुआवजा दिया जाएगा और इसमें कितनी रकम होगी इसका फैसला बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बातचीत करने के बाद कार्यसमूह निर्णय लेगा. जयदेव शाह ने अपने बयान में कहा कि,
‘कार्यसमूह का गठन अभी हुआ है और हम जय भाई (बोर्ड) के सहयोग से काम करेंगे. फिलहाल अभी किसी तरह की समयावधि तय नहीं हुई है लेकिन, मुझे मेरा मानना है कि, मुआवजे की राशि चाहे जितनी हो ये सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए.’
इस पैनल के बाकी सदस्यों की बात करें तो इसमें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, कर्नाटक के संतोष मेनन, असम के देवाजीत साइकिया, बंगाल क्रिकेट संघ अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, उत्तर प्रदेश के युद्धवीर सिंह और दिल्ली के रोहन जेटली हैं.
हर सीजन में घरेलू क्रिकेटरों को 15 से 16 लाख की होती है कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी हर सत्र में 15 से 16 लाख रुपए कमा लेते हैं. लेकिन, कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने रणजी सत्र को रद्द करने का फैसला किया गया था. ऐसा टूर्नामेंट के 87 वर्ष के इतिहास में पहली बार देखने को मिला था.
उच्च स्तर पर सिर्फ टी20 और 50 ओवर की के टूर्नामेंट आयोजित कराए गए थे. इस दौरान जयदेव ने ये बात भी स्पष्ट कर दी है कि, अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैकसन पुडुचेरी के साथ एक सत्र के बाद फिर से सौराष्ट्र टीम में एंट्री करेंगे.
शेल्डन जैक्सन सौराष्ट्र में दोबारा हो रही है वापसी
दरअसल शेल्डन जैक्सन मार्च 2020 में सौराष्ट्र को पहली रणजी ट्राफी का खिताब दिलाने के बाद बाहरी खिलाड़ी के आधार पर पुडुचेरी टीम का हिस्सा बन गए थे. इस बारे में जयदेव शाह ने कहा,
‘उसे पुडुचेरी से एनओसी (अनापत्ति पत्र) मिल गई है और हमे इस बात की खुशी है कि, वह वापस आ गया है. वह अनुभवी खिलाड़ी है और हमारे लिए काफी अहम है.’
महिला वनडे से होगी घरेलू सीजन की शुरुआत
हाल ही में जारी नए शेड्यूल के मुताबिक इस बार 2021-2022 घरेलू क्रिकेट की शुरूआत सितंबर-अक्टूबर में महिला वनडे टूर्नामेंट के साथ होगा. तो वहीं पुरुष खिलाड़ियों अक्टूबर-नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अपने घरेलू सत्र का आगाज करेंगे. रणजी ट्राफी टूर्नामेंट की शुरूआत 16 नवंबर से होगी और 19 फरवरी तक खेली जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने इससे जुड़े पूरे शेड्यूल को रिलीज कर दिया है. लेकिन, इस बीच अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो इसमें बदलाव भी किया जा सकता है.