भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) हमेशा से ही क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए नए टूर्नामेंट या कुछ नए नियमों को अपनाता रहता है. ऐसे में अब डोमेस्टिक क्रिकेट यानि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य घरेलू टी20 टूर्नामेंट अब ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के इस्तेमाल की घोषणा की है. इस नियम के बदलाव के साथ ही टीम अब टीम में 11 के बजाये 15 खिलाड़ी खेल पाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है ये नया 'इम्पैक्ट प्लयेर' नियम.
11 के बजाये 15 खिलाड़ी होंगे उपलब्ध - BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआई (BCCI) अपने आगामी घरेलू सत्र में इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है. भारतीय बोर्ड 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू कर सकता है. इस नए नियम के तहत मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में बदला जा सकता है. इसके लिए कप्तान को टॉस के समय चार अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम लेना होगा. इन चारों में से किसी एक को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
बीसीसीआई (BCCI) ने इस नए नियम से जुड़ा एक सर्कुलर स्टेट बोर्ड को भी भेजना शुरू कर दिया है. इसके अनुसार टीम के कप्तान, कोच और मेनेजर को मैच से पहले ही ऑन-फील्ड या तीसरे अंपायर को खिलाड़ियों के बारे में सूचित करना होगा. इम्पैक्ट प्लेयर अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर इस्तेमाल नहीं किये जा सकते हैं.
विदेशी लीगों में हो रहा पहले से इस्तेमाल
ऑस्ट्रेलिया में होने कई सालों से चल रहे टी20 टूर्नामेंट बिग बैश (बीबीएल) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का लम्बे समय से इस्तेमाल हो रहा है. इस नियम को वहां पर 'एक्स फैक्ट' के नाम से जाना जाता है. इस नियम के चलते हर टीम में पहले 10 ओवर से पहले टीम 12वें या 13वें खिलाड़ी का इस्तेमाल कर सकती है.
इस दौरान उनकी जगह ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते हुई जो ना बल्लेबाज़ी करते हैं ना ही एक ओवर से ज्यादा ओवर गेंदबाजी करते हैं. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) के नए नियमों के मुताबिक दोनों पारियों के 14वें ओवर से पहले टीमें ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल कर सकेंगी.