Suryakumar Yadav समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, BCCI जल्द कर सकता है पैसों की बारिश

Published - 12 Dec 2022, 11:28 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:38 AM

Suryakumar Yadav समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, BCCI जल्द कर सकता है पैसों की बारिश

बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने का फैसला कर लिया है जो लगातार अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम की हार की वजह बन रहे है। इसी बीच बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों का प्रमोशन किया है जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें अपने आगामी वार्षिक अनुबंध में प्रमोशन देने वाला है।

सूर्या, गिल और हार्दिक का हुआ प्रमोशन

BCCI Central Contract: Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Shubman Gill will be promoted? Ajinkya Rahane, Wriddhiman Saha can be dropped - BCCI Central Contract: हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल का होगा

बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियो की सेलरी से संबधित एक सूची जारी की है। यह सूची खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बनाई जाती है। वहीं इसे ए, बी, सी और डी ग्रेड के अनुसार जारी किया जाता है। इन दिनों भारतीय टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे है। जिसका फायदा उन्हें बीसीसीआई द्वारा दिया जा रहा है। पीटीई की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (सेलरी) में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को प्रमोशन मिलने की संभावना है।

बता दे कि यह तीनो खिलाड़ी पहले ग्रेड सी मे मौजूद थे। लेकिन, नई लिस्ट आने के बाद यह बदल जाएगीं। हालांकि, अभी तक इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दे कि इस साल विश्व कप में हार्दिक और सूर्यकुमार ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका इनाम बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी सेलरी बड़ा कर दिया है।

हार्दिक, सूर्या और गिल का अच्छा प्रदर्शन

Shubman Gill से सूर्या ने मांगी माफ़ी, वायरल हुआ वीडियो

भारतीय टीम के ये तीनो खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म से गुजर रहे है। हार्दिक और सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से कोहराम मचा कर रख रखा था। इसी बीच सूर्या आईसीसी की ताजा रैंकिग में पहले पायदान पर बने हुए है। उन्होंने हाल ही में अपने बल्ले से कीवी टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड में विस्फोटक शतकीय पारी खेली थी।

उनका बल्ला विश्व कप के बाद भी रूकने का नाम नही ले रहा है। वहीं युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकददिवसीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद इन तीनो खिलाड़ियो को बीसीसीआई (BCCI) ने ग्रेड सी से निकाल कर नए ग्रेड में जगह दे दी है।