रद्द हो जाएगा अहमदाबाद टेस्ट! इंदौर टेस्ट की पिच को खराब बताने पर ICC से भिड़ा BCCI, लिया जाएगा सख्त एक्शन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रद्द हो जाएगा अहमदाबाद टेस्ट! इंदौर टेस्ट की पिच को खराब बताने पर ICC से भिड़ा BCCI, लिया जाएगा सख्त एक्शन

BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत हासिल की थी जबकि इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही ये सीरीज क्रिकेट से ज्यादा पिच को लेकर चर्चा में है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन से पिच को लेकर हल्ला मचाया हुआ है.

ICC ने पिच को बताया 'खराब'

Holkar Cricket Stadium Indore Boundary Length and Seating Capacity

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के पहले तीनों ही टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो गए. इसके बाद से पिच को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ ऑस्ट्रेलियन मीडिया भी जानबूझकर ऐसी पिचें बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की आलोचना कर रही हैं. ICC ने भी अबतक खेले गए तीनों पिचों को रेटिंग दी है जिसमें नागपुर और दिल्ली की पिच को 'औसत' तो इंदौर की पिच को 'खराब' बताया है. पिच रेटिंग पर चल रही बहस में अब BCCI भी कूद गई है.

ICC को चैलेंज करेगी BCCI

Cricket: Jay Shah says Asia Cup 2023 at neutral venue and not Pakistan, PCB demands emergency

इंडियंस एक्सप्रेस के मुताबिक इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट की पिच को ICC द्वारा 'खराब' रेटिंग दिया जाना BCCI को अच्छा नहीं लगा है. बीसीसीआई (BCCI) इस फैसले के खिलाफ ICC को चैलेंज करने के मूड में है. BCCI ने हालांकि इस संबंध में अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक BCCI फिलहाल हाल में अन्य टेस्ट जो तीन दिनों में समाप्त हुए वैसी पिचों का अध्ययन कर रही है.

रद्द हो सकता है अहमदाबाद टेस्ट

AUS vs IND: Cracks Appearing On Drier Gabba Pitch, Danger For India |Cricketnmore.com

बीसीसीआई (BCCI) अगर ICC में इंदौर पिच की रेटिंग के खिलाफ गई तो सबसे पहले अहमदाबाद टेस्ट पर आंच गिर सकती है. वो इसलिए क्योंकि BCCI हाल में संपन्न साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का मुद्दा जरुर उठाएगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका जब हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो वहां भी 2-3 दिन में टेस्ट समाप्त हो रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तब सवाल तो उठे थे लेकिन ICC ने कोई संज्ञान नहीं लिया था. ऐसे में बीसीसीआई एक बड़ा एक्शन लेते हुए 9 मार्च से शुरू होने वाले अहमदाबाद टेस्ट को रद्द भी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- WPL की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई इंडियंस, ये 3 टीमें कर रही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई

bcci icc ind vs aus