अब भारतीय खिलाड़ी भी विदेशी टी-20 लीग में ले सकेंगे हिस्सा, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम

Published - 23 Jul 2022, 12:51 PM

WI vs IND 1st ODI Team India

टीम इंडिया के सक्रिय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़कर और कोई भी विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन अब खबर आ रह हैं कि आने वाले समय में बोर्ड भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति दे सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

BCCI ने दी मेंस क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति!

BCCI

दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई (BCCI) भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे सकता है। इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्षों के प्रतिबंध के बाद, देश की टॉप क्रिकेट संस्था अब भारतीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के विचार के लिए तैयार है। विदेशों में आईपीएल के बढ़ते प्रभाव के साथ भारतीय खिलाड़ियों को अनुमति देने की मांग भी काफी बढ़ गई है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इसको लेकर कहा,

"विदेश में लीग में उपस्थिति वाली कुछ आईपीएल टीमों ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें एजीएम में इस पर चर्चा करनी होगी। यह एक विवादास्पद मुद्दा है क्योंकि आईपीएल इसकी विशिष्टता के कारण सफल है। जहां तक ​​विदेशों में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात है, यह फ्रेंचाइजी लीग की बढ़ती संख्या के कारण हो सकता है।"

BCCI इस वजह से नहीं देता है मेंस क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति

Team India -

मौजूदा समय में बीसीसीआई ने सिर्फ महिला खिलाड़ियों को ही विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी हुई है। इसके अलावा टीम इंडिया से संन्यास ले चुके कुछ पुरुष खिलाड़ियों ने विदेशी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के विदेशी टूर्नामेंट और लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है क्योंकि बोर्ड का मानना ​​है कि अगर भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलते हैं तो आईपीएल अपनी पहचान खो देगा। अब पुरुष विदेशी लीग में खेलेंगे या नहीं इसका फुल एंड फाइनल फैसला सितंबर में होने वाली बीसीसीआई की एजीएम में लिया जाएगा।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर