भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े फैसले लेने वाला है BCCI, घरेलू क्रिकेटरों और महिला खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी!

Published - 21 Feb 2022, 03:16 PM

BCCI Apex council meeting to decide on resumption of CK Nayudu trophy womens T20

बीसीसीआई (BCCI) की 2 मार्च को शीर्ष परिषद की वर्चुअल मीटिंग होनी थी. लेकिन, उससे पहले ही इससे जुड़े एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कोरोना महामारी के कारण इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. इस मीटिंग में सीके नायडू ट्रॉफी और महिला टी20 से जुड़ा निर्णय किया जाना है. इसी के साथ ही और भी कई फैसले लिए जाने हैं. जिसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं. लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) की नजर इस वक्त कोरोना महामारी पर भी गड़ी हुई है.

इन घरेलू टूर्नामेंट को लेकर मीटिंग में होगी चर्चा

BCCI-domestic tournament

दरअसल साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (LOC) को गठित किए जाने की संभावना जताई जा रही है. अंडर-25 क्रिकेटरों के लिए सीके नायडू ट्रॉफी (C K Nayudu Trophy) और महिलाओं का सीनियर टी20 टूर्नामेंट देश में कोविड-19 मामलों के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण पिछले महीने इस स्थगित कर दिया गया था.

इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी को भी स्थगित करने का फैसला किया गया था. लेकिन, संक्रमण के मामले कम होने के बाद इस टूर्नामेंट का आगाज बीसीसीआई (BCCI) ने 17 फरवरी से करने का फैसला किया था. इसके पहले चरण के मैच रविवार को खत्म हुए हैं. बैठक के 14 सूत्रीय एजेंडा में इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन पर निर्णय लेना है. क्योंकि देश में अब कोविड-19 की स्थिति में सुधार भी देखने को मिला है.

वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर तैयार है बोर्ड

BCCI World Cup hosting

भारतीय बोर्ड के एजेंडे में वनडे विश्व कप 2023 के लिए एलओसी का गठन भी शामिल है. बीते साल कोरोना के कारण भारत में टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन, अब आगामी वर्ष में होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड तैयार है. बीते महीने धीरज मल्होत्रा की ओर से दिए गए इस्तीफे के बाद महाप्रबंधक खेल विकास की नियुक्ति पर भी फैसला किया जाएगा.

बैठक में इन अहम मसलों पर होगी चर्चा

BCCI Meeting

बीसीसीआई (BCCI) की बैठक के अलावा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि भी की जाएगी. इस मीटिंग को लेकर कई खिलाड़ियों की भी निगाहें इसी ओर होंगी. खासतौर पर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा की, जिन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घोषित की गई टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है.

इसके अलावा बाइजू का भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजक के तौर पर अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो जाएगा और इस पर भी बातचीत होने संभावनाए जताई जा रही हैं. वहीं अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के आवंटन पर भी निर्णय लिया जाएगा.

यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोर्ड ला रहा है नीति

BCCI Exploitation Policy

इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) यौन उत्पीड़न के खिलाफ भी अपनी योजना बनाने की रणनीति तैयार कर रहा है. इस मीटिंग में के जरिए इस मसले को मंजूरी दी जाएगी. इतना ही नहीं राज्य संघों के लिए मेजबानी शुल्क में बढ़ोत्तरी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल विज्ञान प्रमुख की नियुक्ति भी एजेंडे में शामिल है. पूर्वांचल क्रिकेट संघ के प्रतिनिधित्व के मामले में पारित आदेश को भी मंजूरी दी जाएगी.

Tagged:

bcci