एक मैच के लिए ब्रॉडकास्टर्स को चुकानी पड़ सकती है 94 करोड़ की मोटी रकम, BCCI की लगेगी लॉट्री
Published - 12 Jun 2022, 11:17 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) के लिए राहत की बात है कि वह आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले 5 साल के मीडिया राइट्स के जरिए ताबड़तोड़ कमाई कर सकता है. जिसे लेकर बीसीसीआई ने खुशी का इजहार किया है.
IPL मौजूदा समय में नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल), इंग्लिश प्रीमियर लीग (आईपीएल) और मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के बाद प्रति मैच प्रसारण शुल्क के मामले में चौथे स्थान पर है. वहीं आने वाले दिनों में आईपीएल इन सब को पछाड़ के दूसरे नबंर पर आ सकता है.
BCCI के सचिव जय शाह ने किया बड़ा खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/BCCI-Secretary-Jay-Shah-1024x576.webp)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले पांच साल के मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन जारी है. जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था. साथ ही कुछ ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो इसमें मोटी बोली लगाएंगी.
इनमें स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स डिज्नी स्टार, सोनी, जी और वायकॉम-रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. वहीं शाह इस मामले पर कहते हैं कि अगर बीसीसीआई बेसप्राइज पर भी जाता है तो, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट काफी फायदा हो सकता है. BCCI के सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि,
'वर्तमान में एक एनएफएल गेम की कीमत ब्रॉडकास्टर के लिए लगभग 17 मिलियन डॉलर है, जो कि किसी भी स्पोर्ट्स लीग के लिए सबसे अधिक है. इसके बाद ईपीएल 11 मिलियन डॉलर है और एमबीएल का आंकड़ा भी लगभग समान है. पिछले पांच साल के चक्र में हमें एक आईपीएल मैच से 9 मिलियन डॉलर मिले हैं.
IPL के एक मैच के लिए मिल सकते हैं 94 करोड़
BCCI आईपीएल में लगातार परिवर्तन कर रहा है. इस साल आईपीएल के 15वें सीजन में10 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें लखनऊ और गुजरात दो नई और टीमों का जोड़ा गया. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के 2023-27 के मीडिया राइट्स के लिए डील काफी बड़ी होगी. बता दें कि, बीसीसीआई ने कुल 1.7 बिलियन डॉलर कमाए थे. वहीं BCCI के सचिव जय शाह ने आगे कहा कि,
'इस बार हमने जो न्यूनतम आधार मूल्य निर्धारित किया है, उसे देखते हुए बीसीसीआई को प्रति आईपीएल मैच के लिए 12 मिलियन डॉलर (लगभग 94 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा. विश्व मंच पर भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी छलांग है. हम एनएफएल के ठीक पीछे होंगे'
मीडिया राइट्स इस बार चार श्रेणियों में विभाजित हैं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/IPL-Media-Rights-tender-will-be-out-by-next-week-1024x573.jpg)
बीसीसीआई ने आईपीएल के मीडिया राइट्स को 4 श्रेणियों में बांटा है. जिसमें A,B,C,D केटेगरी में रखा गया है. सबसे पहले A कैटेगरी की बात करें तो जिसमें पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप टेलीविजन के राइट्स शामिल किया गया है. जबकि पैकेज B में डिजिटल स्पेस राइट्स की डील को महत्व दिया जा सकता है.
वहीं, पैकेज C में महत्वपूर्ण मैचों का विशेष प्रसारण अधिकार शामिल हैं, जबकि पैकेज D में विदेशी अधिकार को शामिल किया गया है. इसके अलावा वीकेंड गेम, प्लेऑफ्स और फाइनल के लिए विशेष कैटेगरी बनाई गई है.
Tagged:
bcci IPL Media Rights 2023 to 2027 BCCI latest statementऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर