IPL 2025 से पहले BCCI ने मानी रोहित-विराट की बात, इस नियम को IPL से किया खत्म, पिछले साल उठे थे सवाल  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 से पहले BCCI ने मानी रोहित-विराट की बात, इस नियम को IPL से किया खत्म, पिछले साल उठे थे सवाल  

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन की अभी से सुहबुगाहट तेज हो गई है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए तैयारिया शुरू कर दी है. लेकिन, आगामी सीजन से पहले आईपीएल में नियमों में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. आईपीएल टीमों को 31 जुलाई को बीसीसीआई के साथ मीटिंग होने जा रही है.

जिसमें फ्रेंचाइजी रिटेंन किए जाने वालें खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रख सकती है. वहीं पिछले साल एक नियम के चलते आईपीएल में हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिले थे. उस नियम से बल्लेबाजों  जमकर फायदा हुआ तो गेंदबाजों की कुटाई हुई थी. जिसकी आलोचना विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की थी. ऐसे में अब बीसीसीआई उस नियम को IPL 2025 में हटा सकता है.

IPL 2025 से पहले BCCI इस नियम को हटा सकता है

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले इम्पैक्ट रूल के बारे में चर्चा हो सकती है. बता दें कि साल 2022 में इम्पैक्ट रूल के नियम को लागू किया गया था. जिसके बाद ऑल राउंडर्स को प्लेइंग-11 में शामिल करना मुश्किल हो गया.
  • टीमों ने एक अतिरिक्त बल्लेबाज शामिल करना शुरू कर दिया. जिसकी वजब से बैटिंग लाइनअप मजबूत हो गया. बल्लेबाजो ने पूरी निडरता के साथ बैटिंग की. जिसकी वजह से पिछले साल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 1260 छक्के भी लगे.
  • इस नियम की जमकर आलोचना की गई. ऐसे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह खराब रिव्यू मिलने के बाद इस नियम को आईपीएल से हटा सकते हैं.

रोहित-विराट ने इस नियम का किया था विरोध

  • पिछले साल मुंबई इंडियंस का सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उम्मीदों से बेहद साधारण रहा. वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से जब इम्पैक्ट रूल के बारे में पूछा गया कि आप इस नियम को कैसे देखते हैं तो उन्होंने इस नियम को गेंदबाजों के खिलाफ बताया था.
  • उन्होंने खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा था कि ''इस रूल को हटा देना चाहिए. इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता हैं''
  • जबकि विराट कोहली ने इम्पैक्ट को खारिज करते हुए रोहित शर्मा की बात से सहमती जताई थी. उन्होंने कहा था कि ''मनोरंजन के हिसाब से यह नियम ठीक है लेकिन, हमे बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के बारे में सोचना होगा वह कैसा महसूस कर रहे होंगे.''

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी बलि का बकरा बना ये सीनियर खिलाड़ी, टीम इंडिया की राजनीति का हुआ शिकार

bcci Impact Player Rule PL 2025