आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को चुना जाएगा? किस आईपीएल स्टार को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा? किस खिलाड़ी का टीम से पत्ता कटेगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस बेताब हैं।
लेकिन आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संकेत दिया है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में चयन के लिए महत्व दिया जाएगा।
इस बीच कुछ खिलाड़ियों ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दरअसल, चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो अक्सर बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप रहते हैं।
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में जगह देना सिलेक्टर्स की गलती साबित हो सकता है। तो आइए डालते हैं भारतीय टीम के इन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें टी20 विश्व कप में चुनकर बीसीसीआई के पछता सकती है....
Team India के इन 3 खिलाड़ियों को T20 World Cup 2024 में चुनकर पछताएगी BCCI
मोहम्मद सिराज
- इस सूची में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह भारत के घातक गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया है। लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज अक्सर फ्लॉप होते नजर आते हैं।
- वर्ल्ड कप के खेले गए 11 मैच में वह 14 विकेट ही झटक सके हैं। ऐसे प्रदर्शन के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मोहम्मद सिराज का चयन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ((ICC T20 World Cup 2024) ) में गलती हो सकती है।
- इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी मोहम्मद सिराज आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आए हैं। उन्हें विकेट निकालने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है। सात मुकाबलों में उनके हाथ पांच विकेट ही लगी है।
रविचंद्रन अश्विन
- इस फेहरिस्त में दूसरा नाम अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का है। वैसे तो वह विश्व के दमदार ऑलराउंडर्स में से एक हैं। लेकिन जब भी आईसीसी वर्ल्ड कप की बात आती है तो उन्हें रन बनाने और विकेट लेने के लिए संघर्ष करते देखा जाते हैं।
- 24 टी20 वर्ल्ड कप मैच में उनकी नाम 32 विकेट दर्ज हैं। जबकि वनडे वर्ल्ड कप में वह 11 मैच में 18 विकेट ही ले सके हैं। वहीं, बात की जाए उनके आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की तो उन्होंने सात पारियों में महज एक सफलता हासिल की। बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 53 रन ही निकले।
- रविचंद्रन अश्विन के ऐसे प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि उनका सिलेक्शन टीम पर भारी पड़ सकता है।
दिनेश कार्तिक
- आईपीएल 2024 में टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोर रही है।
- 8 मैच की सात पारियों में उन्होंने 62.75 की औसत से 251 रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिनेश कार्तिक का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में चयन हो सकता है।
- हालांकि, ऐसा करना सिलेक्टर्स की गलती हो सकती है। दरअसल, दिनेश कार्तिक के आईपीएल 2022 में विस्फोटक प्रदर्शन के बाद उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उस दौरान वह फ्लॉप हुए और उन्हें बीच सीजन ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां